Bikaner Live

सीएमएचओ डॉ. पंवार ने सीएचसी और नेत्र चिकित्सालय का किया निरीक्षण…..
soni


बीकानेर, 12 जनवरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पवार ने श्रीडूंगरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के महिला एवं पुरुष वार्ड में भर्ती मरीजों से व्यवस्था संबंधी फीडबैक लिया। सफाई व्यवस्था और मेडिकल बायो वेस्ट निस्तारण के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। दवाइयों की उपलब्धता, जांचों की स्थिति के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि अस्पताल की सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहें, यह सुनिश्चित किया जाए। मरीजों और उनके परिजनों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। संस्थागत प्रसव की स्थिति जानी। इस दौरान ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जसवंत सिंह, अस्पताल प्रभारी डॉ. एसके बिहानी मौजूद रहे। उन्होंने बेगराज सोमानी राजकीय नेत्र चिकित्सालय का निरीक्षण किया। यहां की व्यवस्थाओं को देखा। ओपीडी और आईपीडी के बारे में जानकारी ली।

Author picture

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
18:33