Bikaner Live

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कायमखानी मस्जिद का वार्षिक उत्सव….
soni

बीकानेर 19 जनवरी 2023 आज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कायमखानी मस्जिद में सत्र 2022 23 का वार्षिक उत्सव मनाया गया इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नाटक आदि की प्रस्तुति की गई इस अवसर पर विद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री नूर मोहम्मद एवं पूर्व फुटबॉलर एवं सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी श्री रहमत अली भी उपस्थित थे सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात विद्यालय में पुरस्कार वितरण किया गया इस अवसर पर रोटरी क्लब आध्या की ओर से विद्यालय में करवाए गए विकास कार्य एवं बच्चों के लिए गर्मी में शुद्ध एवं ठंडे जल की व्यवस्था हेतु वाटर कूलर लगाया गया इस कार्य में सहयोग के लिए विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती दीपिका चौधरी का भी विद्यालय परिवार एवं विद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति द्वारा सम्मान किया गया वही विद्यालय में सेवानिवृत्त हो रही श्रीमती आशा राठौड़ का भी मोहल्ले वासियों एवं संस्था प्रधान द्वारा सम्मान किया गया श्री नूर मोहम्मद जीने अपने विचार रखते हुए कहा कि विद्यालय को जिस भी चीज की आवश्यकता होगी मोहल्ले वासी एवं मैं स्वयं इस हेतु प्रयास करके वह संसाधन उपलब्ध करवाने की पूरी कोशिश करूंगा विद्यालय में कार्यरत अध्यापिका श्रीमती मोनिका साईं एवं संतोष मोदी ने बच्चों को संस्कृत कार्यक्रम की तैयारियां करवाई एवं बच्चों का उत्साह वर्धन किया । यतीश वर्मा ने कार्यक्रम साज सज्ज़ा में सहयोग किया।विद्यालय में कार्यरत उर्दू अध्यापक आरिफ अली खान ने छात्राओं एवं छात्र का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि वह अपनी ओर से विद्यालय में बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत करेंगे कार्यक्रम का संचालन शाला में कार्य शारीरिक शिक्षक श्री गिरिराज जोशी ने किया। आगंतुकों का आभार संस्था के प्रधान श्री विजय सिंह यादव ने किया एवं मोहल्ले वासियों को यह विश्वास दिलाया के विद्यालय का बोर्ड का परिणाम गत वर्ष से भी उत्कृष्ट रखने की पूरी कोशिश की जाएगी
विजय सिंह यादव प्रधानाध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ग्राम खानी मस्जिद बीकानेर

Author picture

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group