Bikaner Live

सेन मंदिर श्रीडूंगरगढ़ मे मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एव प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न…
soni

श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर। तोलाराम मारू
श्रीडूंगरगढ़ के आडसर बास स्थित सेन मंदिर के नव निर्माण के पश्चात आज शुभ मुहूर्त पर मंदिर में श्री सेन जी महाराज एव श्री कृष्ण – राधा जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान, हवन एव मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुई।
इस भव्य समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक किशनाराम नाई, विशिष्ट अतिथि शंकर लाल मारू (जिला एव सेशन न्यायाधीश), निवासी श्रीडूंगरगढ़ पुत्र तोलाराम मारू
कमल किशोर नाई (प्रदेश अध्यक्ष, नाई जागृति मंच),
लक्ष्मण राम जाखड़ बापेऊ डॉ रविकांत मारू चिकित्सक जयपुर निवासी श्रीडूंगरगढ़ पुत्र वरिष्ठ अधिवक्ता पूनम चंद मारू तथा अध्यक्षता सेन समाज अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश फुलभाटी ने की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री किशनाराम नाई ने अपने उध्बोधन में सामाजिक एकता के साथ साथ राजनीतिक जागरूकता पर भी बल देने की बात कही, उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों की यादें समाज के साथ साझा करते हुए समाज के प्रति हम सबकी भूमिका के बारे में विस्तार से चर्चा की।
विशिष्ट अतिथि जिला एव सेशन जज शंकरलाल मारू ने अपने सारगर्भित उध्बोधन में समाज मे शिक्षा, ख़ासतौर पर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही, उन्होंने कहा कि एक पढ़ी लिखी बालिका कई घरों को रोशन कर सकती है। समाज को नशामुक्त करने का प्रयास सभी को करना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि नाई जागृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमल किशोर नाई ने भी अपने उध्बोधन में सामाजिक एकता के साथ साथ सभी को एक साथ मिलजुल कर प्रेम और सद्भाव से रहने का आव्हान किया ओर ऐसे भव्य एव प्रतिभाओं को तराशने वाले कार्यक्रम समय समय पर करते रहने की बात कही।
विशिष्ट अतिथि कस्बे के युवा डॉक्टर श्री रविकांत मारू ने कहा कि हमे अपने परिवारों में बच्चों को दीन दुखियों की सेवा करने, माता पिता एव बुजुर्गों की सेवा-सम्मान करने एव उच्च संस्कार देने के लिए बचपन से ही तैयारी करने की बात कही। समाज के बालक बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में संस्कार इनोवेटिव स्कूल, महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल, गीता देवी पब्लिक स्कूल, ज्ञान भारती स्कूल के विद्यार्थियों ने भी अपनी संगीतमय नृत्य की रंगारंग शानदार प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों ने 10 वी, 12 वी एव अन्य किसी विधाओं में अव्वल रहने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत करने के साथ साथ श्रीडूंगरगढ़ के सेन समाज से जुड़े जनप्रतिनिधिगण, सरकारी सेवाओं में कार्यरत कर्मियों एव विशेष सामाजिक कार्य करने वाले सेन युवाओं के साथ लंबे समय तक मंदिर की सेवा करने वाले पुजारी जी को भी माला, साफा एव प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सेन समाज के बुजुर्गों को भी साफा माला पहना कर सम्मानित किया जिसमें शहर एव देहात के अनेक बुजुर्ग शामिल थे।

कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी सेन समाज के लोगो ने सपरिवार भाग लिया, कार्यक्रम में समाज की सैकड़ो महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। जयपुर से श्रीडूंगरगढ़ निवासी मूलचंद मारू रायपुर से श्रीडूंगरगढ़ निवासी राधेश्याम मारू बंगलोर से श्रीडूंगरगढ़ निवासी गोपाल मारू गगाशहर से मघाराम जी सहित राजस्थान प्रान्तीय सेन समाज उत्थान समिति के प्रदेश महामंत्री तोलाराम मारू भारतीय सेन समाज के पूर्व अध्यक्ष श्रवण कुमार फूलभाटी सहित सेन समाज की अने के संस्थाओं के पदाधिकारी कार्य कर्ता भी शामिल हुए। क्षोर कार्य सम्पूर्ण कार्यकारिणी तथा नव युवक मडल का बहुत सहयोग रहा
कार्यक्रम के पश्चात सामूहिक प्रसादी हुई जहां सभी सामाजिक बंधुओ ने एक जाजम पर बैठकर प्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम का शानदार संचालन सेन समाज के पूर्व अध्यक्ष विमल भाटी ने किया।
कार्यक्रम में धन्यवाद भाषण अध्यक्ष ओमप्रकाश फुलभाटी ने दिया ओर आये हुए सभी अतिथियों एव समाज के लोगो का आभार ज्ञापित किया।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!