Bikaner Live

आंखो में मिर्ची डालकर दो अलग-अलग लूट की घटना के 02 आरोपी गिरफ्तार
soni

• गिरफ्तार शुदा आरोपीगण प्रियजीत व गोविन्द से घटना स्थल तस्दीक की गई।

गिरफ्तार शुदा आरोपीगण से गहन अनुसंधान जारी

दिनांक 29.01.2023 को शहर बीकानेर में सर्वप्रथम मुलसा- फुलसा पानभंडार के संचालक के साथ पान भण्डार से अपने घर जाते रास्ते में अलसुबह थाना कोतवाली क्षेत्र में आखो में मिर्ची पावडर डाल कर दो अज्ञात व्यक्तियो द्वारा लुट का प्रयास किया गया तत्पश्चात उसी दिन दोपहर में थाना सदर इलाका में राजस्थान पत्रिका कार्यालय के पास गजनेर रोड बीकानेर पर स्थित हीरा ज्वैलर्स नाम की दुकान में दो अज्ञात व्यक्तियों ने घुसकर दुकान मालिक से सोने की अंगुठी दिखाने के बहाने अंगुठी को लेकर दुकान मालिक की आँखो में मिर्ची पावडर डाल कर अंगुठी लुट कर भागने लगे उक्त दोनो व्यक्तियो को दुकान मालिक द्वारा पकडने के प्रयास द्वारा गिरने पडने से चोटे आई। उक्त वारदात होने पर दुकान मालिक द्वारा रिपोर्ट देने पर लुट का प्रकरण दर्ज किया गया। व श्री ओमप्रकाश आई.पी.एस. महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेन्ज बीकानेर व श्री योगेश यादव आई.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशानुसार व श्री अमित बुडानिया आई.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बीकानेर के निकटतम व श्रीमती शालिनी बजाज RPS वृताधिकारी वृत सदर बीकानेर के सुपरविजन व लक्ष्मण सिंह राठौड पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर के नेतृत्व में थाना से गठित विशेष टीम द्वारा व थाना कोतवाली बीकानेर की आसूचना पर अज्ञात आरोपीगणो की तलाश सीसीटीवी फुटेज, होटल, धर्मशाला की चैकिंग कर अज्ञात मुल्जिमानो के बारे में आसुचना संकलित कर सूचना के आधार पर उक्त घटनाओ को अंजान देने वाले अज्ञात आरोपीगणो को मेहनत लगन एवं तकनीकी सहायता से ट्रेस आउट किया व थाना सदर बीकानेर की गठित विशेष टीम द्वारा आरोपीगण प्रियजीत व गोविन्द को दस्तयाब किया गया। उक्त आरोपीगण से पुछताछ की जाकर जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर आज दिनांक 03.02.2023

•को पुलिस थाना सदर बीकानेर पर गिरफ्तार किया गया। आरोपीगण से घटना स्थल की तस्दीक व माल बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है

गिरफ्तारदा मुल्जिम:-

01. प्रियजीत पुत्र मुखराम उम्र 21 साल जाति जाट निवासी KWSM 3 RJD संसार देसर पीएस

छतरगढ जिला बीकानेरा 02. गोविन्द पुत्र कृष्ण कुमार उम्र 21 साल जाति जाट निवासी वार्ड नम्बर 03 खोडाला पीएस कालू जिला बीकानेर।

आरोपीयो को दस्तयाब कर पकड़ने वाली टीम:-

01. श्री जगदीश प्रसाद सउनि पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर। 02. श्री सुरेन्द्र कुमार सउनि पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर।

03. श्री सुरेन्द्र कुमार हैडकानि 196 पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर। 04. श्री लाखाराम कानि 1000 पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर।

5. श्री ईमीचन्द कानि 1728 पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर। 06. श्री जगदीश कानि 820 पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर। विशेष भूमिका:-

01. श्री नानुराम हैडकानि कार्यालय महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर (तकनीकी सहयोग) 02. श्री योगेन्द्र हैडकानि पुलिस थाना कोतवाली जिला बीकानेर (आसुचना संकलन)

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!