Bikaner Live

पोक्सो एक्ट में एक माह से फरार चल रहे आरोपी को किया गिरफतार
soni

पोक्सो एक्ट का आरोपी गिरफतार

> पुलिस थाना बीछवाल की कार्यवाही

पोक्सो एक्ट में एक माह से फरार चल रहे आरोपी को किया गिरफतार

• गिरफतारशुदा आरोपी पुलिस थाना लाडनू का हिस्ट्रीशीटर

श्री योगेश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर एवं श्री अमित कुमार आईपीएस अति. पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर के निर्देशानुसार बीछवाल पुलिस ने कार्यवाही करते हुए लाडनूं थाना के हिस्ट्रीशीटर तथा बीछवाल थाना में पोक्सो एक्ट के प्रकरण में एक माह से अधिक समय से फरार चल रहे मुल्जिम को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया। बीछवाल थानाधिकारी श्री महेन्द्रदत्त शर्मा पुनि ने बताया कि 08 जनवरी 2023 को परिवादिया ने रिपोर्ट दी कि राजेन्द्र नाम के व्यक्ति ने मेरी चार वर्षीय नाबालिग पुत्री के साथ अश्लील हरकते कर लज्जा भंग की। मेरी पुत्री के रोने की आवाज आने पर हम मौका पर पहुंचे तो आरोपी वहां से भाग गया। जिस पर प्रकरण दर्ज कर मुल्जिम की तलाश की गई।

आरोपी पुलिस थाना लाडनूं जिला नागौर का शातिर किस्म का हिस्ट्रीशीटर था, जिसके विरूद्ध पूर्व से ही 12 गम्भीर किस्म के मुकदमें दर्ज थे। बलात्कार के एक प्रकरण में आरोपी राजेन्द्र सजायाफ्ता था, जिसमें वह स्थाई पैरोल पर चल रहा था। आरोपी घटना के दिन बीकानेर से फरार हो गया और नागौर, जयपुर की तरफ चला गया। प्रकरण पोक्सो एक्ट से जुड़ा होने के कारण श्री योगेश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर द्वारा बीछवाल श्री महेन्द्रदत्त शर्मा पुनि. के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। गठित टीम ने आरोपी का पिछले एक माह से लगातार कर पीछा कर लाडनूं, नागौर, जयपुर में तलाश कर गिरफ्तार करने की कोशिश की। परन्तु आरोपी राजेन्द्र पुलिस टीम के पहुंचने से पूर्व ही वहां से चला जाता। 11 फरवरी 2023 को बीछवाल पुलिस को आरोपी राजेन्द्र के अपने निवास स्थान लाडनूं आये हुए होने की सूचना मिली। जिस पर बीछवाल थाने से श्री रामनिवास हैड कानि. मय टीम ने लाडनूं पहुंच कर आरोपी राजेन्द्र उर्फ राजू पुत्र सुखाराम प्रजापत उम्र 49 साल निवासी कुम्हारों का बास लाडनूं पुलिस थाना लाडनूं जिला नागौर को दस्तयाब कर बीकानेर लाये।

प्रकरण के अनुसंधान अधिकारी श्री मोटाराम बेनीवाल अति. पुलिस अधीक्षक एससी/एसटी सैल बीकानेर द्वारा आरोपी को बाद अनुसंधान गिरफ्तार कर जेल भिजवाया गया।

कार्यवाही करने वाली टीम :-

1. श्री रामनिवास हैड कानि. 230 पुलिस थाना बीछवाल

2. श्री बलबीरसिंह कानि. पुलिस थाना बीछवाल

3. श्री राजाराम कानि. 508 पुलिस थाना बीछवाल

विशेष भूमिका:- श्री रामनिवास हैड कानि. पुलिस थाना बीछवाल की मुख्य भूमिका रही।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे पर रासीसर से पलाना के बीच यातायात पूर्णतया बंद -यातायात व्यवस्था परिवर्तित मार्ग से अपने गंतव्य को प्रस्थान करें -बीकानेर पुलिस*

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group
13:48