Bikaner Live

शुद्ध के लिए युद्ध हल्दी और धनिया में मिला रंग चल खाद्य प्रयोगशाला ने अम्बेडकर कॉलोनी में की जांच बुधवार को मोहता सराय पहुंचेगी चल प्रयोगशाला….
soni

बीकानेर, 28 फरवरी। चल खाद्य प्रयोगशाला द्वारा लगाए शिविर में हल्दी और धनिया के नमूनों में रंग की मिलावट का मामला सामने आया है। मंगलवार को अम्बेडकर कॉलोनी में चल खाद्य प्रयोगशाला का शिविर लगाया गया जिसमें विश्लेषक इरफान भाटी ने मिर्च, धनिया, हल्दी, तेल, दूध और घी के 14 नमूनों की जांच की। जांच में दो नमूने फेल हुए जबकि 12 पास हुए। फेल नमूने हल्दी और धनिया के थे जिनमें रंग की मिलावट पाई गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि कोई भी आमजन चल प्रयोगशाला के पास जाकर अपने किसी संदिग्ध खाद्य की जांच करवा सकते हैं। बुधवार को मोहता सराय, गुरुवार को उदासर तथा शुक्रवार को जामसर में चल खाद्य प्रयोगशाला द्वारा आमजन अथवा व्यापरियों द्वारा लाए गए खाद्य नमूनों की जांच की जाएगी।

जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला बीकानेर के खाद्य विश्लेषक इंद्रजीत अरेटिया ने बताया कि मोबाइल लैब में प्रशिक्षित लैब टेक्नीशियन द्वारा प्रारंभिक स्तर की खाद्य जांच की जाती है। आमजन को यह सुविधा निशुल्क दी जा रही है।

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
15:26