Bikaner Live

राजीव गांधी युवा वाॅलियंटर्स प्रशिक्षण सम्पन्न
soni

पांचू/बीकानेर, 28-02-2023। राजीव गांधी युवा मित्र ईन्टर्नशिप कार्यक्रम के तहत राजीव गांधी युवा मित्रों द्वारा बनाये गये राजीव गांधी युवा वांलियंटर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम आज पंचायत समिति सभागार, पांचू में रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री महेश गोदारा, असिस्टेंट प्रोफेसर, बागड़ी काॅलेज, नोखा, मास्टर ट्रेनर श्री किशोर कुमार, बीएसओ, नोखा, श्री नरेश कुमार, कनिष्ठ सहायक, खाजूवाला, श्री भानी राम भाम्भू, सांख्यिकी निरीक्षक, व श्री आशीष स्वामी, कनिष्ठ सहायक, पांचू व आरवाईएमपी श्री सरजीत सिंह एवं श्री संजय कुमार गोयल, पंचायत समिति पांचू के अधिकारी/कर्मचारीगण एवं प्रशिक्षण लेने आए 45 से अधिक वाॅलियंटर्स उपस्थित थे।
मास्टर ट्रेनर श्री किशोर जी द्वारा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी वाॅलियंटर्स को दी तथा उन्हें प्रशिक्षित किया गया कि कैसे घर-घर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम नागरिक को देकर योजना हेतु जागरूक करें। योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ कैसे आम नागरिक को योजना का लाभ दिलाया जा सके जिसके बारे में वाॅलियंटर्स के साथ सहज संवाद किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री महेश जी द्वारा सभी वाॅलियंटर्स का उत्साहवर्धन किया तथा कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं की जानकारी सही तरीके से आमजन को जानकारी नहीं होने के कारण आमजन योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाता है इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से जन-जन में जागरूकता होगी तथा ज्यादा से ज्यादा आमजन को लाभ मिलेगा। श्री महेश जी द्वारा बड़े ही उत्साह से उदाहरण देकर चिरंजीवी योजना के बारे में वाॅलियंटर्स को बताया।
श्री आशीष ने प्रशिक्षण में पधारे सभी अतिथिगण एवं अधिकारी व प्रशिक्षणार्थियों को इस सफल प्रशिक्षण कार्यक्रम होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे पर रासीसर से पलाना के बीच यातायात पूर्णतया बंद -यातायात व्यवस्था परिवर्तित मार्ग से अपने गंतव्य को प्रस्थान करें -बीकानेर पुलिस*

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group