बीकानेर। यहां चल रहे राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के तहत खाजूवाला स्थित बीएसएफ ग्राउंड में बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें सरस्वती देवी एंड ग्रुप ने शानदार प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। इसके साथ ही आदिवासी राठवा नृत्य का जादू भी दर्शकों पर छा गया। मराठी लोक नृत्य लावणी और मणिहारो रास के साथ ही गरबा और डांडिया की प्रस्तुतियों ने भी खूब वाहवाही लूटी। बीएसएफ के जवानों के बैंड ने जबरदस्त प्र्स्तुति दी। इस मौके पर बीएसएफ, प्रशासन और पुलिस के अधिकारी, जवान और स्थानीय नागरिकों मौजूद रहे।