Bikaner Live

केन्द्रीय मंत्री श्री परशोत्तम रुपाला जी एनआरसीसी में घुमन्तू पशुपालकों के साथ परिचर्चा करेंगे….
soni
फाइल इमेज


बीकानेर 3 मार्च, 2023 । श्रीमान परशोत्तम रुपाला जी, माननीय केन्द्रीय मंत्री, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी, भारत सरकार, भाकृअनुप-राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र (एनआरसीसी), बीकानेर में दिनांक 05.03.2023 को आयोजित घुमन्तू पशुपालकों एवं संबद्ध समुदाय के साथ परिचर्चा में भाग लेने हेतु पधार रहे हैं ।

केन्द्र निदेशक डॉ.आर्तबन्धु साहू ने बताया कि मंत्री महोदय श्रीमान परशोत्तम रुपाला जी के शुभागमन पर एनआरसीसी में घुमन्तू पशुपालकों एवं संबद्ध समुदाय के साथ एक परिचर्चा का आयोजन किया गया है जिसमें मंत्री महोदय श्री रुपाला जी, इन पशुपालकों के साथ चर्चा करेंगे । तत्पश्चात् वे वैज्ञानिकों एवं प्रक्षेत्र विशेषज्ञों के साथ संवाद करेंगे । केन्द्र में आयोजित इस महत्वपूर्ण परिचर्चा में बीकानेर नगर के सांसद श्रीमान अर्जुन राम जी मेघवाल, माननीय संसदीय कार्य और संस्कृति राज्यमंत्री, भारत सरकार भी भाग लेंगे।

डॉ.साहू ने जानकारी दी कि उपर्युक्त महत्वपूर्ण अवसर को दृष्टिगत रखते हुए केन्द्र परिसर में (दिनांक 05 मार्च, 2023 को प्रात: 10.00 बजे से) प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है जिसके माध्यम से भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद के बीकानेर स्थित पशु विज्ञान संबद्ध संस्थानों/केन्द्रों यथा- भाकृअनुप-राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र सहित भाकृअनुप-राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केन्द्र, केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान तथा विविध संगठनों जैसे- सहजीवन संस्था, गुजरात, उरमूल (बज्जू), नाबार्ड बीकानेर आदि की उन्नत व अभिनव प्रौद्योगिकी एवं योजनाओं संबंधी जानकारी को माननीय मंत्री महोदय जी तथा इस अवसर के दौरान सम्मिलित घुमन्तू पशु पालक समुदाय के समक्ष प्रदर्शित किया जाएगा ।
उल्लेखनीय है कि मंत्री महोदय जी, इस महत्‍वपूर्ण आयोजन में सम्मिलित होने के लिए दिनांक 05.03.2023 को प्रात: एनआरसीसी पहुंचेंगे तथा मध्यान्ह 12.00 बजे से वे घुमन्तू पशुपालकों एवं संबद्ध समुदाय के साथ आयोज्य परिचर्चा में भाग लेंगे । इसके पश्चात् वे एनआरसीसी की अनुसंधान से जुड़ी गतिविधियों का अवलोकन करते हुए वैज्ञानिकों से चर्चा करेंगे तत्पश्चात् बीकानेर में आयोजित राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में शरीक होंगे ।

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group