Bikaner Live

अधिवक्ताओं ने खेली होली,बार एसोसिएशन बीकानेर बना साक्षी
soni



बार एसोसिएशन, बीकानेर द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी “होली मिलन समारोह” का आयोजन किया गया। जिसके संबंध में अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़ ने बताया कि बार एसोसिएशन, बीकानेर द्वारा हर वर्ष न्यायालय परिसर में होली के पावन पर्व पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जो एक तरह से परम्परा भी हो गया है। आगे बताया कि कार्यक्रम आज दिनांक 04.03.2023 को अपरान्ह् 12.00 बजे न्यायालय परिसर के कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रारम्भ किया गया जिसमें तमाम अधिवक्तागण एवं न्यायिक अधिकारिगण आमंत्रित थे तथा अधिवक्ताओं ने अपनी-अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की तथा होली के गीतों का हॉल में मौजूद सैकण्डों अधिवक्ताओं ने भरपूर आनंद लिया तथा साथ ही साथ अधिवक्ताओं व मौजूद अतिथिगण के लिए नाश्ते का भी खास इन्तजाम किया गया था तथा सम्पूर्ण कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ ।

कार्यक्रम में उपस्थित अधिवक्तागणों में अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़, कुलदीप कुमार शर्मा, मुमताज अली भाटी, कमल नारायण पुरोहित, ओ.पी हर्ष, राजेश श्रीवास्तव, दामोदर शर्मा, करणसिंह तंवर, सुरेश श्रीमाली, अशोक बोबरवाल, चतुर्भुज सारस्वत, सुखाराम दावा, रामकिशन कड़वासरा, रघुवीर सिंह राठौड़, अनिल सोनी, जगदीश सेवग, शैलेन्द्र शर्मा, अशोक भाटी, धर्मेन्द्र वर्मा, विमल जेदिया, राजपाल सिंह राठौड़, शिवपाल सिंह, हरनाथ सिंह, जितेन्द्र सिंह शेखावत, अरविन्द सिंह शेखावत, सुरेश नारायण पुरोहित, गोपाल कस्वां, प्रदीप हर्ष, मोहनलाल जाजड़ा, मनोज भादाणी, शिवचन्द भोजक, मोहन मोदी, मांगुसिंह राठौड़, सुरेश शर्मा, प्रशान्त भाटी, जुगल कनवाड़िया, हरनाथ सिंह, शिवपाल सिंह सियाणा, ओमप्रकाश जोशी, सुखदेव व्यास आदि एवं महिला अधिवक्ताओं में अकीला खान, तारा ओड, आरती मोदी, मधुबाला मंगे सहित अनेक महिला अधिवक्ता भी उपस्थित रही ।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!