Bikaner Live

राजमाता सुशीला कुमारी का निधन बीकानेर के लिए बहुत बड़ी क्षति- सुशील कुमार बंसल अध्यक्ष अग्रवाल समाज चेतना समिति
soni

अग्रवाल समाज चेतना समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार बंसल ने बताया राजमाता सुशीला कुमारी का निधन बीकानेर के लिए बहुत बड़ी क्षति है राजमाता की कमी हमेशा खलेगी अग्रवाल समाज के वरिष्ठ सदस्य तोला राम लाट सत्येंद्र गुप्ता पवन अग्रवाल मनीष चौधरी मनमोहन अग्रवाल सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे उन्होंने राजमाता को समर्पित अग्रवाल समाज की और से श्रद्धांजलि पत्र उनकी पुत्री श्रीमती मधुलिका जी को भेंट किया एवं न केवल अग्रवाल समाज बल्कि पूरे बीकानेर रियासत के लोगों के साथ परम आदरणीय राजमाता जी का जो स्नेह प्यार रहा उसकी पूरे समाज की ओर से भावभीनी स्मृति की गई श्रीमती मधुलिका जी ने भी पूरे अग्रवाल समाज का आभार व्यक्त किया

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
17:00