Bikaner Live

सोहन लाल बीकानेर शहर तथा उमाचरण बीकानेर देहात चुनाव अधिकारी नियुक्त…
soni



राजस्थान ब्राह्मण महासभा के चुनाव…
प्रदेशाध्यक्ष भंवरलाल शर्मा के निधन के बाद हो रहे हैं चुनाव…

बीकानेर 25 मार्च। राजस्थान ब्राह्मण महासभा की चुनावी सरगर्मी शुरु हो गई है। 19 मार्च को जयपुर में विशाल ब्राह्मण पंचायत के बाद अब राजस्थान ब्राह्मण महासभा की चुनाव प्रक्रिया शुरु हो गई है। सदस्यता अभियान के अन्तर्गत दिनांक 31 मार्च 2023 तक साधारण, आजीवन तथा संरक्षक सदस्य बनाये जा रहे हैं जो खंड, तहसील एवं जिला प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगें तथा जिला प्रतिनिधिगण राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव कर सकेंगें।
राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रांतीय मुख्य चुनाव अधिकारी सेनि पुर्व जिला न्यायाधीश औंकार त्यागी द्वारा सोहनलाल बीकानेर शहर चुनाव अधिकारी तथा उमाचरण सुरोलिया को बीकानेर देहात चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।
महाराजा अग्रसेन सर्किल स्थित होटल कोंटिनेटल ब्ल्यू में आयोजित मीटिंग में प्रांतीय चुनाव अधिकारी ललित मिश्रा तथा मधुसूदन शर्मा द्वारा नियुक्ति परिपत्र जिला चुनाव अधिकारीयों को सौंपा।
प्रांतीय चुनाव अधिकारी ललित मिश्रा ने बताया कि बीकानेर शहर व देहात जिला चुनाव अधिकारी सदस्यता सूची के आधार पर दिनांक 06 अप्रेल तक खंड व तहसील इकाई के चुनाव संपन्न करवायेंगें तथा दिनांक 11 अप्रैल तक जिलाध्यक्ष के चुनाव होंगें। प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव के लिए दिनांक 16 व 17 अप्रैल को सरदारशहर में प्रांतीय चुनाव अधिकारी की देखरेख में प्रांतीय अधिवेशन आहुत किया गया है।
विदित है कि सरदारशहर विधायक भंवरलाल शर्मा के निधन के बाद खाली हुए राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष पद पर विधिवत चुनाव करवाये जा रहे हैं।
बीकानेर में आयोजित मीटिंग में मगन पाणेचा, किशनलाल पांडे, देवेन्द्र सारस्वत, चतुर्भुज राजपुरोहित, सुशील पंचारिया, रामकिशोर शर्मा, भवानी शंकर जाजड़ा, कमल शर्मा, सोहनलाल उपाध्याय, उमाचरण सुरोलिया, दीक्षांत शर्मा, मधुसूदन शर्मा तथा ललित मिश्रा उपस्थित हुए।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group