Bikaner Live

‘नो डीएल नो ड्राइविंग’ अभियान शुरू…. बिना लाइसेंस वाहन चलाने पर 10 हजार तक का जुर्माना,
soni
गूगल फाइल इमेज

सड़क दुर्घटनाएं रोकने के ब्रह्मास्त्र का प्रयोग, ओवर स्पीड पड़ेगी भारी, दस दिन के अभियान में बिना लाइसेंस वाहन चलाने पर 10 हजार तक का जुर्माना,

बीकानेर। अब बीकानेर पुलिस सड़क दुर्घटनाएं रोकने के ब्रह्मास्त्र का प्रयोग करेगी। उम्मीद की जा रही है कि ब्रह्मास्त्र के प्रयोग से सड़क दुर्घटनाओं में भारी कमी आएगी। दरअसल, जिले की नई पुलिस कप्तान तेजस्वनी गौतम ने शुक्रवार को यातायात व्यवस्था हेतु गहन बैठक की। इसमें मुख्य तौर पर सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण की बात हुई।

बता दें कि सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण ओवर स्पीड ड्राईविंग व लापरवाही होता है। अगर पुलिस हाई स्पीड ड्राईविंग कंट्रोल करवा ले तो सड़क दुर्घटनाओं में स्वत: ही कमी आ जाएगी। अब तक अधिकतर पुलिस का फोकस हेलमेट व सीटबेल्ट चालान पर रहा। अब हाई स्पीड नियंत्रण पर रहेगा। एसपी तेजस्वनी ने बताया कि जिले में स्पीड पकड़ने वाले दो वाहन थे, अब दो वाहन और मिल रहे हैं। ऐसे में कुल चार वाहन हो जाएंगे। अब पुलिस ओवर स्पीड, रॉन्ग साइड ओवरटेक, सीट बेल्ट सहित लापरवाही के खिलाफ निरंतर एक्शन मोड पर रहेगी।
वहीं 1 अप्रेल से 10 तक बिना ड्राईविंग लाईसेंस वाहन चलाने वालों के खिलाफ ‘नो डीएल नो ड्राइविंग’ अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत बिना डीएल वाहन चलाने पर पांच हजार रूपए का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं अगर वाहन नाबालिग चला रहा है अथवा शव वाहन मालिक नहीं चला रहा है तो चालक के अलावा वाहन मालिक अथवा अभिभावक के खिलाफ पांच हजार का जुर्माना अलग से लगाया जाएगा। ऐसे में यह जुर्माना दस हजार हो जाएगा।

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!