आईपीएल क्रिकेट मैच पर आनलाईन सट्टा लगाते दो हाईटेक बुकी हसन अली व
राजकुमार आरा गिरफ्तार
आरोपीगण से क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने में उपयोग में लिये जा रहे चार एन्ड्राईड मोबाईल, एक एलईडी, इलेक्ट्रोनिक कैलकुलेटर, 1470 रुपये सट्टा राशि, करीब ढाई लाख का हिसाब किताब सहित अन्य उपकरण जब्त आरोपीगण को सट्टा लाईन देने वाले बुकी गणेश सेवग व जगदीश उर्फ जग्गु को नामजद
कर तलाश जारी आरोपीगण के विरुध प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी
श्री ओमप्रकाश आईपीएस पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज बीकानेर, तेजस्वनी गौतम आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशानुसार श्री सुनील कुमार आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व श्री भवानीसिंह इन्दा आरपीएस वृताधिकारी वृत नोखा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी नोखा श्री ईश्वर प्रसाद पु. नि. के नेतृत्व पुलिस टीम गठित कर आईपीएल लीग के क्रिकेट मैचों पर लगाये जाने वाले सट्टा की रोकथाम व कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा बीट क्षेत्र में आईपीएल मैचों पर सट्टा करने वाले बुकियों के संबंध में आसूचना संकलित कर दिनांक 02.04.2023 को कब्जा नोखा में एक मकान पर बैठकर आईपीएल लीग के राजस्थान रॉयल्स व सनराईज हैदराबाद के क्रिकेट मैच पर सट्टा लाईन चलाकर ऑनलाईन सट्टा लगाते हुए दो हाईटेक बुकी हसन अली पुत्र शोर मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 40 साल निवासी वार्ड नं. 18 चुना भट्टा के पास नोखा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर व राजकुमार उर्फ राजू पुत्र जयनारायण जाति नाई उम्र 3 साल निवासी वार्ड नं. 03 राठी खेडी नोखा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर को गिरफ्तार कर आरोपीगण के कब्जा से क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने में उपयोग में लिये जा रहे चार एन्ड्राईड मोबाईल फोन, एक एलईडी एक इलेक्ट्रोनिक कैलकुलेटर करीब ढाई लाख के सट्टा का हिसाब लिखे दो रजिस्टर व 1470 रूपये सट्टा राशि जब्त की गई।
आरोपी हसन अली व राजकुमार उर्फ राजू नाई द्वारा बुकी गणेश सेवग निवासी नोखा व जगदीश उर्फ जग्गू निवासी कुदसू से सट्टा लाईन लेकर आईपीएल क्रिकेट मैच के लाईव आंकडों व सम्भावनाओं पर इलेक्ट्रोनिक उपकरणों के माध्यम से सुचना व संचार माध्यमों का दुरूपयोग करके अनुचित लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से उक्त अवैध कार्य करने पर एक शख्स को सदोष लाभ व दूसरे शख्स को सदोष हानि व धोखाधड़ी करना पाया गया। जिस पर आरोपीगण के विरूद्ध मुकदमा पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान जारी हैं।
गिरफ्तार शुदा आरोपीगण का विवरण :-
1. हसन अली पुत्र शोर मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 40 साल निवासी वार्ड नं. 18 चुना
भट्टा के पास नोखा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर। 2. राजकुमार उर्फ राजू पुत्र जयनारायण जाति नाई उम्र 3 साल निवासी वार्ड नं. 03 राठी खेड़ी नोखा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर
पुलिस टीम :- सर्व श्री ईश्वरप्रसाद पुनी थानाधिकारी, गोविन्दसिंह सुनि गणेश कानि पेमाराम कानि पुलिस थाना नोखा।
ईश्वर प्रसाद