बीकानेर। शहर के सदर थाना इलाके में एक मकान में सिलेण्डर रिसाव से आग लग गई। इस आगजनी में घर में रखा फ्रिज जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। जानकारी मिली है कि रानीसर बास में एक मकान में खाना बनाते समय सिलेण्डर में रिसाव हो गया। इस हादसे में घर में रखा फ्रिज व अन्य सामान भी जल गया। परिवार वालों व आस पडौस के लोगों ने अपने स्तर पर ही आग पर काबू पा लिया। आगजनी की घटना के बाद मोहल्ले में तमाशबिनों की भीड़ जुट गई।
