Bikaner Live

आपदा प्रबंधन और सहायता विभाग मंत्री ने डेली तलाई में किया जीएसएस का लोकार्पण
soni


बीकानेर, 15 अप्रैल। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल ने शनिवार को डेली तलाई में 33/11 केवी सब स्टेशन का लोकार्पण किया। इस सब स्टेशन का निर्माण 1 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से किया गया है।
इस अवसर पर आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि सब स्टेशन के निर्माण से ग्राम पंचायत डेली तलाई के आस-पास गांव पार्वती तलाई, जोधासर, सम्मेवाला आदि गांवों को निर्बाध रूप से बिजली उपलब्ध हो पाएगी। इससे 110 से अधिक कृषि उपभोक्ता तथा 1200 से अधिक घरेलू उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सभी वर्ग के परिवारों को ध्यान में रखते हुए 100 यूनिट बिजली फ्री की है।
श्री मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य करवाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत आमजन को 25 लाख रुपए तक का बीमा तथा 10 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा उपलब्ध करवाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि गरीब और जरूरतमंद परिवारों को सरकार की इन योजनाओं का लाभ उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा सभी पात्र ग्रामीण इसमें पंजीकरण करवाएं। उन्होंने बताया कि खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के अस्पतालों की सुविधाओं में वृद्धि हुई है। आवश्यकता के अनुसार इन्हे क्रमोन्नत किया गया है।
आपदा प्रबंधन एवम सहायता विभाग मंत्री ने कहा कि खाजूवाला तथा पूगल के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकाधिक सड़कों के निर्माण करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंदिरा रसोई के माध्यम से 8 रुपए में स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा के माध्यम से 125 दिवस का रोजगार उपलब्ध करवाए जा रहा है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र विद्यालयों को उच्च माध्यमिक स्तर तक क्रमोन्नत किया गया है, जिससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए पलायन न करना पड़े। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा आपदा प्रबंधन मंत्री को साफा एवं शॉल पहनाकर अभिनंदन किया गया।
इस दौरान ग्राम पंचायत डेली तलाई के सरपंच मुकन सिंह भाटी, पूगल उपखंड अधिकारी सीता शर्मा, तहसीलदार रामेश्वर, अधिशाषी अभियंता राजेंद्र कुमार, सहायक अभियंता जितेंद्र तोमर, डॉ सुभाष चन्द्र सहित विभिन्न स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!