Bikaner Live

रामदेव मंदिर निर्माण के लिए एकता नगर शिव नगर जेबी कॉलोनी महेश नगर सुंदर विहार के निवासी हुए एकजुट…
soni

बीकानेर पूगल रोड स्थित बजरंग धोरा के आसपास रहने वाले एकता नगर शिव नगर जेबी कॉलोनी महेश नगर सुंदर विहार आदि कॉलोनियों के निवासियों द्वारा राजकरण जी को अध्यक्ष बनाया गया और सभी ने मिलकर कॉलोनी में बाबा रामदेव जी का मंदिर निर्माण का शिलान्यास किया रामदेव मंदिर निर्माण के लिए बहुत बहुत बधाई एवं हम सभी का साथ बना रहे पधारे हुए सभी भाईयों के सहयोग से कॉलोनियों में सार्वजनिक पार्क में मंदिर का निर्माण शीघ्र अति शीघ्र पूरा होगा!

राजकरण जी को सभी की ओर से अध्यक्ष बनाया गया माला और फूलों से स्वागत किया गया

आज कॉलोनी निवासियों में गणमान्य रमेश जी चांडक राज किरण जी भागीरथ जी याकूब जी भीम नाथ जी हुकमाराम जी फरसा राम जी महावीर जी श्रवण चाडी राकेश जी गंगाधर जी लोकेश जी करण जी राम सवरूप जी भंवर जी गणेश जी हरभजन जी गोरधन जी सुनील जी श्रीराम जी खयाली राम जी राजु जी मघ जी जगदीश जी सुरेश जी जेठ राम जी महेन्द्र जी ओम जी रतन जी नरपत जी जोनी जी राकेश जी शयाम जी कैलाश जी वैदप्रकाश जी लालचंद जी रामचंद्र जी माला राम जी कपिल जी रामकुमार जी धर्मा राम जी पुखराज जी करण जी मुरली जी राजाराम जी भागीरथ जी ईशवर जी एवं सभी कॉलोनीयाu भाई की सोच को सलमान धार्मिक विश्वास और एकजुटता के साथ 36 कॉम एक साथ मिलकर करेगी बाबा रामदेव के मंदिर का निर्माण!

Author picture

खबर

Related Post

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे पर रासीसर से पलाना के बीच यातायात पूर्णतया बंद -यातायात व्यवस्था परिवर्तित मार्ग से अपने गंतव्य को प्रस्थान करें -बीकानेर पुलिस*

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group