Bikaner Live

536वाँ बीकानेर स्थापना दिवस पर कवि सम्मेलन एवं मुशायरा कार्यक्रम में युवा कवि रंगा राजस्थानी राहुल का सम्मान किया।
soni


1. *राव बीकाजी संस्थान ज़िला प्रशासन,*
2. *नगर विकास न्यास, नगर निगम,*
3. *देवस्थान एवं महाराज राय सिंह ट्रस्ट के साझा सहयोग से आयोजित*

बीकानेर । राव बीकाजी संस्थान,ज़िला प्रशासन,नगर विकास न्यास,नगर निगम,देव स्थान व महाराजा राय सिंह ट्रस्ट के साझा सहयोग से महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में कवि-सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन किया रखा गया ।

हिंदी,राजस्थानी और उर्दू त्रिभाषी कवि सम्मेलन मुशायरे में साहित्यनुरागी कवियों / शायरों ने शिरकत की काव्यपाठ में हर कवि ने बीकानेर की स्थापना-इतिहास, भौगोलिक स्थिति, खान-पान एवं संस्कृति को बख़ूबी प्रस्तुत किया।

*कार्यक्रम की अध्यक्षता कवि कथाकार कमल रंगा ने की विशिष्ठ अतिथि रहे रंगकर्मी,पत्रकार मधु आचार्य आशावादी और शाईर ज़ाकिर अदीब। मंच संचालन किया उर्दू शेरों-शायरी के बेहतरीन कवि इरशाद अजीज ने तो फोटोग्राफी में क्लिक के साथ वरिष्ठ साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार।*

कवि-कथाकार कमल रंगा ने कहा कि कविता सृजन सामान्य बात नहीं है । कविता में मनोभावों को शब्दों का रूप देनें के साथ-साथ उसकी लयबद्धता और संतुलन दोनों के सामंजस्य पर विशेष ग़ौर करना होता है।

*कवि-कथाकार रंगा राजस्थानी राहुल ने ” अलमस्तों का शहर है मेरा शहर मेरा बीकाणा ” कविता सुनाकर बीकानेर की संस्कृति और इतिहास को प्रदर्शित किया।*

कविता पाठ में अग्रणी रहे राजेन्द्र जोशी, राजाराम स्वर्णकार, बाबू बमचकरी, जुगल किशोर पुरोहित, संजय पुरोहित, रंगा राजस्थानी राहुल, राजेन्द्र स्वर्णकार, मनीषा आर्य सोनी, मीनाक्षी स्वर्णकार, डाॅ कृष्णा आचार्य, इन्द्रा व्यास, लीलाधर सोनी, वली मोहम्मद ” वली “,क़ासिम बीकानेरी, डाॅ फारूक़ चौहान, असद अली असद, जाकिर अदिब, विप्लव व्यास, पुनीत रंगा, मनोहर पुरोहित, गोपाल पुरोहित, गौरी शंकर प्रजापत।

मोनिका ग़ोर, इसरार हसन कादरी, अजय जोशी, संजय आचार्य ” वरुण ” चंपालाल महात्मा, चंद्र प्रकाश महात्मा इत्यादि साहित्यनुरागी उपस्थित रहें।
_________☆__________

*Ranga Rajasthani,Rahul*
*__( HD creation )____*
_*अभिव्यक्ति है अपराध नहीं*_

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

देश की पहली राजकीय कन्या सैनिक विद्यालय का किया लोकार्पण भामाशाह श्री पूनमचंद राठी ने दान किए 108 करोड़*-केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल और शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने किया लोकार्पण *

Related Post

देश की पहली राजकीय कन्या सैनिक विद्यालय का किया लोकार्पण भामाशाह श्री पूनमचंद राठी ने दान किए 108 करोड़*-केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल और शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने किया लोकार्पण *

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group
05:46