Bikaner Live

बीकानेर के हितेंद्र मारू ने रेफरी का कोर्स किया
soni



बीकानेर. 3rd राष्ट्रीय योगासन जज ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन राष्ट्रीय योगासन स्पोर्टस फेडरेशन व वर्ल्ड योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के तत्वाधान में NS NIS पटियाला में तीन दिवसीय 28 से 30 अप्रैल तक आयोजित किया गया डॉ जयदीप आर्य जनरल सेक्रेट्री (NYSF) जी की अध्यक्षता व मार्गदर्शन में एन आई एस पटियाला में 100 से अधिक संख्या में राष्ट्रीय जजों ने योगासन खेल में निर्णायक की भूमिका का प्रशिक्षण प्राप्त किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कर्नल राज सिंह विश्नोई सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (NIS) विशिष्ट अतिथि डॉक्टर राजवीर सिंह डिप्टी डायरेक्टर (NIS) विशिष्ट अतिथि डॉ कल्पना शर्मा जी डायरेक्टर एकेडमी (NIS) अतिथि के रूप में डॉ महेंद्र सिंह जी प्रधानाचार्य गवर्नमेंट योग कॉलेज चंडीगढ़ कार्यक्रम में संयोजक के रूप में डॉक्टर चंद्रकांत मिश्रा जी( सीनियर कोच NIS) का पूर्ण रूप सहयोग मिला। बीकानेर योगासन स्पोर्ट्स संघ के अध्यक्ष भुवनेश पुरोहित, सचिव राजेंद्र व्यास, योग प्रशिक्षक निखिल ने प्रसन्नता व्यक्त की।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group