Bikaner Live

बीकानेर से वाराणसी वाया अयोध्या – गोरखपुर रेल लिए लिखा पत्र
soni

सेवानिवृत अतिरिक्त निदेशक ( वित्त ) यशवन्त कुमार सिंह पवन पुरी बीकानेर ने बीकानेर में यात्रियों की सुविधा हेतु *बीकानेर से वाराणसी वाया अयोध्या – गोरखपुर* नई रेल गाड़ियां चलाने गाड़ियों के विस्तार हेतु रेल मंत्री केंद्रीय मंत्री और अधिकारियों को
लिखा पत्र । श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर। तोलाराम मारू

सेवानिवृत्त अतिरिक्त. निदेशक ( वित्त ) यशवंत कुमार सिंह ने रेल मंत्री केंद्रीय मंत्री रेल अधिकारियों को पत्र देकर अवगत कराया कि बीकानेर संभाग के लाखों निवासी यहां से पूर्वांचल अयोध्या में राम मंदिर गोरखपुर मेंगोरखनाथ मंदिर, गोरखपुर गीता प्रेस आदि, वाराणसी में विश्वनाथ मंदिर एवं अन्य तीर्थ तथा दर्शनीय स्थानों के लिए दर्शन एवं भ्रमण तथा व्यापार एवं कारोबार हेतु जाते हैं । किन्तु इन स्थानों के लिए यहां से सीधा रेल साधन नहीं है
बीकानेर संभाग से राजस्थान के अनेकों लोग कारोबार के संबंध में तथा तीर्थाटन कारोबार एवं यहां पूर्वांचल बिहार के लोग जो बसे हुए हैं उनका आना-जाना भी होता है ।अतः *बीकानेर से वाराणसी वाया अयोध्या/ गोरखपुर* सीधी रेल सेवा शुरू की जाए । राजस्थान की राजधानी जयपुर के लिए बीकानेर जयपुर इंटरसिटी चलाई जावे ।जिससे नापासर सूडसर श्रीडूंगरगढ़ राजलदेसर रतनगढ़ चुरू फतेहपुर सीकरी चोमू के यात्रियों को लाभ होगा। यात्री सुबह जयपुर जाकर अपना काम करके वापस मध्यरात्रि तक अपने निवास बीकानेर तक आसानी से आ सकेंगे। आजादी के अमृत महोत्सव में यह सुविधा शीघ्र दी जाये इससे यात्रियों को सुविधा होगी एवं रेलवे के राजस्व में भी वृद्धि होगी।रेल सेवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष तोलाराम मारू द्वारा समय-समय पर रेल मंत्री केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल रेलवे के महाप्रबंधक विजय कुमार शर्मा तथा बीकानेर के डी आर एम राजीव श्रीवास्तव से भी कई बार व्यक्ति गत मुलाकात कर ज्ञापन दिया गया है।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!