Bikaner Live

राज्य सरकार द्वारा बिजली बिलों में बढ़ोतरी और फ्यूल सरचार्ज के विरोध में भाजपा जूनागढ़ और लालगढ़ मंडल ने किया विरोध प्रदर्शन…
soni

बीकानेर । राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा बिजली दरों में लगातार वृद्धि करने , फ्यूल सरचार्ज के नाम पर आम जनता से जबरन वसूली करने, किसानों और उद्योगों को निर्बाध बिजली देने में नाकाम रहने और अन्य बिजली सम्बंधित समस्याओं के विरोध में शुक्रवार को भाजपा जूनागढ़ मंडल और लालगढ़ मंडल कार्यकर्ताओं द्वारा संयुक्त रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य के नेतृत्व में रोशनी घर चौराहा स्थित बिजली विभाग के सब डिवीजन कार्यालय चार और पांच में विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया ।

प्रदर्शन में मंडल क्षेत्र में आने वाले जिला पदाधिकारी, पार्षद, मंडल पदाधिकारी, मंडल कार्यसमिति सदस्य, शक्ति केंद्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य ने बताया कि प्रदेश और जिला भाजपा द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार जूनागढ़ और लालगढ़ मंडल के पदाधिकारियों ने अपने क्षेत्र के बिजली विभाग कार्यालय के आगे जबरदस्त विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए राज्य सरकार पर वादाखिलाफी और महंगाई राहत कैंप के नाम पर आम जनता को परेशान करने का आरोप लगाया ।

ज्ञापन देने से पूर्व बिजली विभाग कार्यालय के आगे कार्यकर्ताओं और आमजन को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा कि गहलोत सरकार द्वारा फ्यूल सरचार्ज के नाम पर लगातार जबरन वसूली कर भोली भाली जनता को लूटने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने सत्ता में आने के बाद से लगातार अनेक बार बिजली बिलों में फ्यूल सरचार्ज लगाकर जनता को परेशान किया है तथा सरकार ने घोषणा की थी कि 5 वर्ष तक बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं करेंगे परंतु छः से भी अधिक बार बिजली दरों में बढ़ोतरी कर वादाखिलाफी की गई है।

डॉ. आचार्य ने कहा कि राज्य सरकार किसानों और उद्योगों को निर्बाध रूप से बिजली उपलब्ध नहीं करवा सकी है तथा राज्य सरकार के कुप्रबंधन के कारण राज्य में आधे से ज्यादा बिजली उत्पादन यूनिट बंद पड़े हैं और सरकार के संरक्षण में माफियाओं द्वारा कोयले की तस्करी और मिलावट की जा रही है जिसके चलते भयंकर बिजली संकट उत्पन्न हो गया है।

पार्षद अनूप गहलोत ने ज्ञापन का वाचन करते हुए कहा कि राज्य सरकार की उदासीनता के कारण ही केंद्र सरकार की कुसुम योजना के तहत किसानों को सोलर पंप भी नहीं दिए जा सके हैं।

जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य, पूर्व पार्षद सोहनलाल प्रजापत और जूनागढ़ मंडल के पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह पड़िहार ने गहलोत सरकार को जनविरोधी करार देते हुए आगामी चुनावों में सत्ता से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि सरकार के पास सभी आंकड़े होने के बाद भी जनता को जानबूझकर महंगाई राहत शिविरों में बुलाकर परेशान किया जा रहा है जबकि केंद्र सरकार की तर्ज पर डीबीटी के माध्यम से जनता को सीधा लाभ दिया जा सकता है।

इसके पश्चात भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सब डिवीजन ऑफिस चार और पांच में सहायक अभियंताओं के माध्यम से राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया ।

शुक्रवार को हुए विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य, जूनागढ़ मंडल के पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह पड़िहार, पार्षद अनूप गहलोत, पूर्व पार्षद सोहनलाल प्रजापत, शिवशंकर मेघवाल, मो. फारुख चौहान, मोहन सिंह राठौड़, विकास पंवार, महबूब नूरानी, उमाशंकर सोलंकी, भगवान सिंह भाटी, कमल सेन, चेतन पंवार, अर्जुन पंवार, महेश आचार्य, करणपाल सिंह, रामपाल सेन, भारती अरोड़ा, राधा खत्री, कपिल स्वामी, विजय चारण, धनराज प्रजापत, कन्हैयालाल, जितेंद्र सिंह चौहान, अर्जुन सिंह, जयशंकर रील, नवल प्रजापत, संतोष, माणक, रामचंद्र इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!