Bikaner Live

योगाचार्य डॉ.पन्नालाल पुरोहित स्मृति संस्थान एवं अंतरराष्ट्रीय योग विज्ञान शोध अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में होने वाले निशुल्क योग शिविर का पोस्टर विमोचन हुवा…
soni


योगाचार्य डॉक्टर पन्ना लाल पुरोहित स्मृति संस्थान के तत्वाधान में 25 मई 2023 से एक माह तक निशुल्क योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है इस शिविर में योग प्रशिक्षक भुवनेश पुरोहित एवम उनकी पूरी टीम अपनी सेवाए देगी आज शिविर के पोस्टर का विमोचन लाली बाई पार्क में शिवजी जोशी, डॉ मोना सरदार डूडी,लोदा महाराज, उदय व्यास ,योग प्रशिक्षिका यशोवर्धिनी, राधाकृष्ण किराडू, बृजु स्वामी,राजेंद्र स्वामी ,वेदजी, जसवंत सिंह , सहित सभी वरिष्ठजनों के द्वारा किया गया इस शिविर का आयोजन लाली बाई पार्क में सुबह 6 बजे से 7 बजे तक रखा जाएगा जिसमे बच्चोंके सर्वांगीण विकास हेतु आसन ,ध्यान, प्राणायाम, सूर्यनमस्कार का अभ्यास करवाया जाएगा साथ ही योग साधकों को प्रतिदिन छाछ, फल, मेवे, स्पाउट आदि का वितरण संस्था द्वारा किया जाएगा |

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
14:43