Bikaner Live

महंगाई राहत कैंप
गुरुवार तक जिले में जारी हुए 20 लाख 84 हजार 884 गारंटी कार्ड…
soni


बीकानेर, 1 जून। जिले में गुरुवार तक आयोजित महंगाई राहत शिविरों में 20 लाख 84 हजार 884 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि गुरुवार तक अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के 2 लाख 71 हजार 389, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा तथा स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रत्येक के 3 लाख 61 हजार 754, कृषि विद्युत के 22 हजार 528, घरेलू बिजली के 2 लाख 27 हजार 594, गैस सिलेंडर योजना के 1 लाख 55 हजार 252, कामधेनु बीमा योजना के 3 लाख 35 हजार 715, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 1 लाख 29 हजार 99, मनरेगा के 1 लाख 96 हजार 395 तथा शहरी रोजगार गारंटी योजना के 23 हजार 404 गारंटी कार्ड जारी हुए।

शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर होंगे महंगाई राहत शिविर
बीकानेर,1 जून। महंगाई राहत कैंप, प्रशासन शहरों के संग तथा प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित होंगे।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि बीकानेर नगरीय क्षेत्र में वार्ड 9 का शिविर अंबेडकर भवन शिवबाड़ी, वार्ड 11 का शिविर जेएनवी कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन सेक्टर नंबर 7, वार्ड 44 का शिविर नत्थूसर गेट के बाहर स्थित बिन्नाणी कन्या महाविद्यालय, तथा वार्ड 45 का शिविर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नंबर 5 धरणीधर मंदिर के पास में आयोजित होंगे। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर स्थाई महंगाई राहत कैंप 30 जून तक आयोजित होंगे।
इसी श्रृंखला में नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ वार्ड नं. 25 व 26 का शिविर अब्दुला गेस्ट हाउस में, खाजूवाला के वार्ड 14 का शिविर समता भवन, एसबीआई रोड़, देशनोक के वार्ड 15 का शिविर गौतम भवन में तथा नोखा के वार्ड नं. 23 का शिविर सामुदायिक भवन अंबेडकर भवन सांसी बस्ती एवं वार्ड 24 का सुथारों का भवन नागौर रोड में आयोजित होगा।
इसी प्रकार प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बीकानेर के उदासर एवं जलालसर, लूणकरणसर के भाडेरा एवं सुरनाणा, श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गाबास रामसरा एवं धीरदेसर चोटियान, नोखा के गोंदूसर, काहिरा एवं लालमदेसर बड़ा पर, बज्जू के मिठड़िया, पूगल के सम्मेवाला, छत्तरगढ़ के रामनगर, खाजूवाला के आनन्दगढ़ में शिविर आयोजित होंगे।

महंगाई से मुकाबला कर सकेंगी लिछमा देवी

बीकानेर, 1 जून। बीकानेर निवासी 34 वर्षीया लिछमा देवी इस कमरतोड़ महंगाई से बहुत परेशान थीं। उनके पति श्रमिक हैं और उनके दो बच्चे हैं। सीमित आय के कारण लिछमा देवी महंगाई का मुकाबला नहीं कर पा रहीं थीं। ऐसे में उन्हें राजस्थानी भाषा अकादमी परिसर में संचालित महंगाई राहत कैम्प की जानकारी मिली। यहां आने पर उन्हें एक साथ 6 योजनाओं का लाभ मिलने के संबंध में मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड मिले। लिछमा देवी को 100 यूनिट तक निःशुल्क बिजली, 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलने के अलावा 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, 10 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा, पशु बीमा व 125 दिन रोज़गार मिलने की गारंटी भी मिल गई है।

लिछमा देवी ने राज्य सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि ऐसी मददगार योजनाओं के दम पर अब उन्हें महंगाई से राहत मिल सकेगी।

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!