बीकानेर, 12 जून। आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने सोमवार को खारवाली में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मुख्य द्वार तथा सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया।
उन्होंने बताया कि विद्यालय के मुख्य द्वार का निर्माण एसएफसी द्वितीय तथा सामुदायिक भवन का निर्माण विधायक निधि कोष से करवाया गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं में विकास के उद्देश्य के साथ कार्य किया जा रहा है तथा विकास में संसाधनों की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए अनेक योजनाएं लागू की हैं और प्रत्येक बजट घोषणा में अनेक सौगातें दी हैं। उन्होंने कहा कि आज खाजूवाला क्षेत्र में सड़क, पानी, बिजली जैसी आधारभूत सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है। गांवों में उच्च जलाशय बनाए जा रहे हैं, जिससे अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा कि सड़क तंत्र सुदृढ़ीकरण पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यों की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा।
महंगाई राहत कैंप का किया निरीक्षण
आपदा प्रबंधन मंत्री ने खाजूवाला पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खारवाली में प्रशासन गांवों के संग और महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। इसके लिए अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए। गांवों और ढाणियों में रहने वाले परिवारों को भी इनका फायदा मिले, इस लिए आवश्यकता के अनुसार डोर टू डोर सर्वे किया जाए। उन्होंने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड भी वितरित किए।
इस दौरान खारवाली सरपंच काले खान बुहड़, विकास अधिकारी राजेन्द्र जोईया, छतरगढ़ सरपंच राजेंद्र कुमार, खारवाली क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन भाटी, सत्तासर सरपंच बरक़त अली पड़िहार, 40 केवाईडी सरपंच रामेश्वर लाल गोदारा, सियासर चौगान के सरपंच खलील पड़िहार, कयामुद्दीन पड़िहार, इल्मदीन बुहड़, छगन मेघवाल आदि मौजूद रहे।