लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनाव सम्पन्न होने के बाद इस तरह के आरोप बेबुनियाद, मेरे ऊपर लगाये गये सभी आरोप निराधार है: अध्यक्ष मनीष लांबा
बीकानेर। बीकानेर। मैढ क्षेत्रीय स्वर्णकार समाज के हाल में हुए चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवारों चुनाव मैदान में उतरे हुकमाराम कांटा व मनीष लांबा 11 जून को शहर के दो जगहों पर चुनाव हुए जिसमें मनीष लांबा ने अपने सामने अध्यक्ष पद के लिए खड़े हुए हुकमाराम कांटा को पराजीत करते हुए अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। लेकिन शनिवार को हुकमाराम कांटा ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर मनीष लांबा अध्यक्ष पर चुनाव के दौरा धंधालीबाजी के गंभीर आरोप लगाये। इस पर खुलासा ने मनीष लांबा से बातचीत की तो उन्होंने सभी आरोपों को निराधारा बताते हुए कहा कि मेरे ऊपर जो आरोप लगाया है वो सभी गलत है ऐसी कोई धंधालाबाजी नहीं हुई है। समाज के लोगों के द्वारा फार्म भरे गये थे मैने एक भी फार्म नहीं भरा मेरा खुद का फार्म भी चुनाव कमेटी ने भरा था इसका प्रमाणा मेरे पास उपल्बध है। जिन व्यक्तियों के वोट बनाये उन सभी के आईडी के आधार पर बनाये और अगर भूलवंश किसी का गलत वोट बना तो उसको हटा दिया गया था। किसी भी नाबालिग का वोट नहीं बना है यह बिल्कुल निराधारा आरोप है और चुनाव कमेटी के अंदर हुकमाराम कांटे के आदमी ज्यादा थे मेरे तो कम ही थे रही वोटर लिस्ट की बात तो सभी को वाटसअप से पीडीएफ दी गई थी मेरे को भी पीडीएफ दी गई सभी को एक जैसी वोटरलिस्ट दी गई थी। उनका आरोप था कि मनीष लांबा ने चुनाव के समय जो लक्की ड्रा का कह गये है वो लक्की ड्रा फार्म पहले चुनाव करवाने वाली कमेटी के पास था और जब समाज के सभी लोग एक जाजम पर आये और चुनाव के लिए हुकमाराम कांटा से गंठजोड़ हुआ तो उन्होंने कहा था कि एक बार यही फार्म भरवा लो बाद में हटा देंगे और चुनाव से पहले कमेटी ने लक्की ड्रा वाला कूपन हटा दिया था रही बात आईजी मेरे खास है और मै जेल में डलवा दूंगा ऐसी कोई बात नहीं हुई हुकमाराम कांटा ने कहा कि समाज का चुनाव है और झगड़ा हो सकता है तो मैने कहा ऐसी कोई बात नहीं पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी गई है दोनों जगह पुलिस जाब्ता रहेगा।इसके लिए एसपी व आईजी से बात हो गई है। मै समाज के किसी भी भाई को जेल में नहीं डालवा सकता मै समाज से हूं और जीवन भर इसी समाज के बीच रहकर समाज की सेवा करना चाहता हूं।