Bikaner Live

ट्रक मे अवैध अंग्रेजी शराब सहित 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
soni




पुलिस थाना जामसर की प्रभावी कार्यावाही

> अवैध नशे के विरुध्द निरन्तर की जा रही है कार्यवाही

> अवैध शराब अग्रेजी के 480 कार्टुन (5760 बोतल) किये गये जप्त प्लास्टिक के कैरेट के निचे छुपाई हुई थी शराब

अवैध शराब के परिवहन में प्रयुक्त ट्रक को भी किया गया जप्त

दो तस्करो को किया गया गिरप्तार

• लगभग 60 लाख रुपये की अवैध शराब की गई बरामद

वर्तमान समय मे अवैध नशे के विरुद्द पुलिस मुख्यालय व श्री ओमप्रकाश आई पी एस महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर तथा श्रीमति तेजस्वनी गौतम आई पी एस पुलिस अधीक्षक बीकानेर द्वारा विशेष अभियान चलाकर कार्यावाही करने के निर्देश प्राप्त हो रहे थे जिसकी पालना हेतु श्री दीपक शर्मा आर पी एस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व श्री नोपाराम भाकर आर पी एस वृताधिकारी वृत लुणकरनसर के समय-समय पर आदेश व निर्देश प्राप्त हो रहे थे। जिस पर थानाधिकारी श्री इन्द्र कुमार पुलिस निरीक्षक द्वारा अवैध शराब के परिवहन की आसुचना संकलन हेतु श्री विनोद कुमार एचसी 82 के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया। जिस पर टीम द्वारा निरन्तर आसुचना संकलन करते हुए दिनांक 17.06.2023 को दोराने नाकाबंदी एन एच 62 बीपी पेट्रोल पम्प जामसर से एक ट्रक को डीटेन कर चैक किया गया तो ट्रक मे प्लास्टिक कैरेट के निचे छुपाई हुई पंजाब निर्मित विभिन्न ब्रान्ड की अग्रेजी शराब के कुल 480 कार्टुन (5760 बौतल) बरामद की गई जिसकी बाजार किमत लगभग 60 लाख रुपये के आसपास है। अवैध शराब के परिवहन में प्रयुक्त ट्रक को जप्त किया गया व दो तस्करो 1. महेश पुत्र राजाभाई जाति रेबारी उम्र 33 साल निवासी नरसन टेकरी सोसायटी पोरबंदर पुलिस थाना उद्योग नगर जिला पोरबंदर गुजरात 2. भावेश पुत्र मेरामन जाति रेबारी उम्र 34 साल निवासी रेबारी केडा ओडनगर पुलिस थाना अरबन ओडनगर जिला पोरबंदर गुजरात को गिरफ्तार किया गया व राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950

में मुकदमा दर्ज किया गया जिसका अनुसंधान थानाधिकारी इन्द्र कुमार पुनि के द्वारा किया जा रहा है।

गिरफ्तार शुदा मुल्जिमानो द्वारा उक्त शराब के लाने व आगे ले जाने के संबंध में विस्तृत पूछताछ जारी

उक्त कार्यावाही में श्री विनोद कुमार एचसी 82 की विशेष भूमिका रही।

टीम सदस्य- 1. श्री इन्द्र कुमार पुनि

2. श्री सुरजाराम सउनि

3. श्री विनोद कुमार एचसी 82

4. श्री श्यामलाल एचसी 3049

5. श्री सम्पतराम सीसी 210

6. श्री भागीरथ कानि 2021

7. श्री रामनिवास कानि 1394

8 श्री अजय सिंह कानि 456

9. श्री कुलदीप कानि 1689 10. श्री धर्माराम एचसी 61 डीआर

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!