Bikaner Live

चुनावों में प्रयुक्त आइटम्स की दर निर्धारण के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक
soni


बीकानेर, 10 जुलाई । जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने सोमवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर चुनावों में प्रयुक्त होने वाले आईटम्स की दर निर्धारण के संबंध में चर्चा की।
बैठक में भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान उम्मीदवार द्वारा किए जाने वाले खर्च की सीमा चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित की गई है। इसकी अनुपालना के लिए इलेक्शन एक्सपेंडिचर सेल द्वारा उम्मीदवार द्वारा किए जाने वाले खर्चे के संबंध में लेखा-जोख रखा जाता है । इसी संदर्भ में चुनाव में प्रयुक्त होने वाले आइटम्स की दरों का निर्धारण किया जा रहा है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश ने विभिन्न आइटम्स के लिए निर्धारित दरों का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा चुनाव में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न आइटम्स की दरों के निर्धारण हेतु सुझाव दिए गए। बैठक में कांग्रेस से महेंद्र गहलोत, यशपाल गहलोत, भारतीय जनता पार्टी से मोहम्मद रमजान अब्बासी, श्याम पंचारिया,आरएलपी के दानाराम घिन्टाला,धनाराम फौजी,आम आदमी पार्टी के मनीष शर्मा,बहुजन समाज पार्टी से प्रतापराम कांटिया सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!