Bikaner Live

जिले के 6 हजार 691 मतदाताओं ने जानी ईवीएम-वीवीपेट की कार्यप्रणाली ईवीएम प्रदर्शन केंद्रों के माध्यम से दे रहे जानकारी….
soni


बीकानेर, 17 जुलाई। मतदाताओं को ईवीएम- वीवी पेट की कार्यप्रणाली समझाने के लिए जिले में स्थापित विभिन्न ईवीएम प्रदर्शन केंद्रों में अब तक 6 हजार 6 सौ 91 मतदाताओं ने पहुंचकर ईवीएम वीवीपीएटी की कार्यप्रणाली को समझा और मॉक पोल किया।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और स्वीप प्रभारी नित्या के. ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार 13 जून से नगर विकास न्यास सहित जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के उपखंड अधिकारी कार्यालयों में यह प्रदर्शन केंद्र स्थापित किए गए हैं। जहां आमजन पहुंचकर ईवीएम वीवीपीएटी की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि खाजूवाला में 1415, नगर विकास न्यास परिसर में 1152, बीकानेर उपखंड अधिकारी कार्यालय में 1252, कोलायत उपखंड अधिकारी कार्यालय में 347, लूणकरणसर में 475, श्रीडूंगरगढ़ उपखंड कार्यालय में 959 और नोखा उपखंड कार्यालय में 1091 लोगों ने ईवीएम -वीवीपेट मशीनों की कार्य प्रणाली की जानकारी ली और मॉक पोलिंग में भागीदारी निभाई |
उन्होंने बताया कि अब तक कुल 6 हजार 691 लोग वोटिंग मशीनों के बारे में जानकारी प्राप्त कर चुके हैं।
सोमवार को 4 स्कूलों में चला जागरूकता अभियान
जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से शहरी क्षेत्र के स्कूली विद्यार्थियों के मध्य चल रहे सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम-स्वीप के तहत सोमवार को ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रदर्शन किया गया तथा मॉक पोल कराया। इस दौरान करीब 1800 विद्यार्थियों को मतदान प्रक्रिया समझाई। वहीं 17 से 18 वर्ष की उम्र के 245 विद्यार्थियों ने मॉक पोल किया। इससे जुड़े सवाल भी प्रशिक्षकों से पूछे। सोमवार को राजकीय एमएम उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आर्य समाज, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नत्थूसर गेट, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ईदगाह बारी के विद्यार्थियों ने अभियान में भागीदारी निभाई। इस दौरान विद्यार्थियों को मतदान की शपथ दिलाई। स्कूलों के बाहर मतदाता जागरूकता रथ में ‘मैं भारत हूं’ गीत बजाया गया।

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group