Bikaner Live

गीत संगीत के कार्यक्रम ‘मुस्करा कर लूटा आपने’ का आयोजन कल शाम को…
soni

बीकानेर। सिने जगत के पाश्र्व गायक मुकेश की 100वीं जयंति के उपलक्ष्य में श्री विश्वकर्मा नाट्य कला संगीत संस्थान की ओर से शनिवार कल 22 जुलाई की शाम 7 बजे स्थानीय टाउनहॉल में आयोजित गीत संगीत के कार्यक्रम ‘मुस्करा कर लूटा आपने’का आयोजन किया जायेगा। संस्थान के अध्यक्ष मेघराज नागल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में दिल्ली की मशहूर सिंगर बीना चौहान को विशेष मेहमान के तौर पर आमंत्रित किया गया है। उन्होने बताया कि समाजसेवी अरूण अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित गीत संगीत के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजेसवी एनडी रंगा और श्रीमति संगीता शेखावत करेगी। कार्यक्रम में ऑटो मोबाइल व्यवसायी रामरतन धारणिया और सिंथेसिस के डायरेक्टर मनोज बजाज विशिष्ठ अतिथि के तौर पर शामिल होगें। कार्यक्रम में जाने माने गायक कलाकार चांद रतन सोनी, हैप्पी सिंह, रामकिशोर यादव,जितेन्द्र श्रीमाली, उदय सिंह,भावना सारस्वत, कोमल देपावत, रोशनी सिंह,विनिता चौहान,दीपिका प्रजापत समेत अनेक गायक कलाकार अपनी सुरीली आवाज में फिल्मी गीतों की प्रस्तुतियां देगें।

Author picture

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
22:20