Bikaner Live

ठाकुर भदौरिया ने बनाया रिकॉर्ड 151 वी बार रक्तदान कर युवाओं के लिए दिया प्रेरणादायक संदेश….
soni

बीकानेर टीम सावधान इंडिया 007 के प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर दिनेश सिंह भदोरिया ने 58 वर्ष की उम्र में 151 रक्तदान कर समाज सेवा के लिए अनूठा मिसाल कायम किया

ठाकुर भदौरिया बनाया रिकॉर्ड रक्त दान महादान,, के नारे को वास्तव मै फलिभुत करने वाले राजस्थान के बीकानेर जिले के वरिष्ठ समाज सेवी तथा सम्पूर्ण राजस्थान मै संभवतः मात्र 58 वर्ष की उम्र मै 151 वीं बार 40 नहीं 50 नहीं 60 नहीं 151 वीं बार 151 बार यानि ( रक्त दान के क्षेत्र मै )एक शतक व तीन अर्ध शतक मारने वाले रेड एन्ड व्हाइट बहादुरी पुरुस्कार विजेता, राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त कर्ता,, रक्तदाताओं के प्रेरणा स्त्रोत ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया के द्वारा आज 29 जुलाई 2023 को उत्तर प्रदेश के जिला मैनपुरी मै यहाँ के, मानव सेवा चेरिटेबल ब्लड सेबा संस्थान मैनपुरी मै आकर स्वेक्षा से किसी जरुरत मंद के लिए 151 वीं बार रक्त दान कर चार इंसानों की जान बचाने का अनुकरणीय कार्य किया, संस्थान के महा प्रबंधक ऋषिभ सक्सेना तथा डाइरेक्टर ओम प्रकाश चौधरी ने समाचार पत्रों के सम्पादकौ को बताया की ज़ब ठाकुर भदौरिया हमारे ब्लड बैंक के स्वागत कक्ष मै आये व कहा की मुझे रक्त दान करना है तो हमारा स्टाफ आश्चर्य चकित रह गया की इस आदमी के साथ कोई नहीं है ये किसके लिए रक्त दान कर रहा है तब स्टाफ ने पूछा की किसी अस्पताल की डिमांड पर आप आये है या अपने किसी परिजन के लिए था भदौरिया ने कहा की मै रेगुलर ब्लड डोनर्स हुँ, तब ठाकुर ने हमारे संस्थान मै 151 वीं बार रक्त दान किया, बाद मै ठाकुर भदौरिया का मानव सेवा संस्थान के द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रसस्ती पत्र भेंट कर सम्मान किया गया, ज्ञात हो ठाकुर भदौरिया के द्वारा 18 वर्ष की उम्र से ही रक्त दान करना प्रारम्भ कर दिया गया था, जो आज तक लगातार जारी है भदौरिया देश के किसी भी हिस्से मै जाते है या विदेश भी जाते है ओर उनको रक्त दान किये हुई 90 दिन यानी तीन माह हो चुके होते है तो भदौरिया उसी जिले के किसी भी सरकारी अस्पताल या जन हितेषी रक्त कोष मै रक्त दान जरुर करतें है भदौरिया अभी 58 साल के हुऐ है व उनका संकल्प है की वो 201 बार रक्त दान करना चाहते है ज्ञात हो भदौरिया मध्य प्रदेश के जिला भिंड के ग्राम कनावर के निवासी है,, ओर रेलवे मै एम, सी, एम, के पद कर नौकरी करतें थे मगर ज़ब समाज सेवा के कार्यों मै नौकरी बाधा बनी तो रिटायरर्मेंट के आठ वर्ष पूर्व ही उन्होंने स्वेक्छा से सेवा निवृती प्राप्त कर ली,,भदौरिया लावारिस व लापता लोगो की तलाश भी निशुल्क रूप से अपने संस्थान गुम सुदा तलाश केंद्र इंडिया 077 व टीम सावधान इंडिया 077के माध्यम से करतें है उनके द्वारा अब तक 7000से अधिक लापता बालकों,बालिकाओं,महिलाओ, बुजुर्गो, आदि कों तलाश कर उनको उनके परिजनों तक पहुंचाने जैसा महत्वपूर्ण व अनुकरणीय कार्य किया जा चूका है,, ठाकुर भदौरिया के लगभग 2000 से अधिक अवार्ड, सम्मान, उपाधि आदि भारत देश सहित विदेसों से राष्ट्रीय स्तर , व अंतराष्ट्रीय स्तर व राज्य व जिला स्तर पर प्राप्त हो चुके है ज्ञात हो कोरोना काल मै भदौरिया ने 250 से अधिक कोरोना संक्रमण से मृत्यु कों प्राप्त इंसानो के सवों का अंतिम संस्कार अपनी जान की परवाह किये हुऐ किये गए थे

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!