बीकानेर,5 अगस्त। राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलंपिक खेलों के पहले दिन शनिवार को जिले में सैकड़ो खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपने दमखम का प्रदर्शन किया।
विभिन्न ग्राम पंचायतों और शहरी क्षेत्रों में कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, खो-खो महिला वर्ग, शूटिंग बॉल पुरुष वर्ग तथा रस्साकशी महिला वर्ग की प्रतियोगिताओं में पूरे जोश और उत्साह से खिलाड़ियों हिस्सा लिया।
खेल प्रतियोगिताओं के दौरान जनप्रतिनिधि और आमजन में भी इस आयोजन के साक्षी बने और विभिन्न प्रतियोगिताओं के दौरान खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई की। खेल प्रारंभ होने से पहले खिलाड़ियों को शपथ दिलाई गई और इसके पश्चात खेल प्रतियोगिताएं प्रारंभ हुई।
जिले के करीब 2 लाख 17 हजार खिलाड़ी इन खेलों में भाग ले रहे हैं।
ग्रामीण ओलंपिक खेलों में कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, खो-खो महिला वर्ग, शूटिंग बॉल पुरुष वर्ग तथा रस्साकशी महिला वर्ग की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं। वहीं शहरी ओलंपिक खेलों में कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल पुरुष वर्ग, खो-खो महिला वर्ग, बास्केटबॉल और एथलेटिक्स में 100, 200 एवं 400 मीटर की प्रतियोगिताएं हुई। ग्राम पंचायत व शहरी क्षेत्रों में पहले चरण प्रतियोगिताएं 10 अगस्त तक आयोजित होंगी।