Bikaner Live

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ग्राम नाल बड़ी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नलबाड़ी प्रांगण में योग दिवस मनाया गया
soni

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ग्राम नाल बड़ी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नलबाड़ी प्रांगण में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ, बालक-बालिकाएं और गांव के प्रमुख लोगों ने सहभागिता अदा की।

विक्रम रंगा योग गुरु के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में  हरि किशन मेहडा प्रधानाचार्य ने योग के महत्व को बताया और अध्यापक संपत लाल सोनी ने वर्तमान समय में योग की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।

इसके अलावा, नाल बड़ी के थाना स्थल पर भी योग अभ्यास का कार्यक्रम हुआ, जिसमें श्री कालूराम ASI के नेतृत्व में थाना स्टाफ ने योग के विभिन्न आसनों और प्राणायाम की तकनीक सीखी। इस अवसर पर गांव के सरपंच प्रतिनिधि सुरजा राम, ग्राम विकास अधिकारी संजीव कुमार शर्मा, राजू सिंह और अन्य प्रबुद्ध व्यक्ति उपस्थित रहे।

नाल थाना स्टाफ के सदस्य श्रवण राम, महेंद्र सिंह, अजीत सिंह, गंगा विशन, महेश यादव और गजानंद ने भी योग के महत्व को समझा और इसके नियमित अभ्यास के लिए प्रेरित हुए। इस आयोजन से ग्राम नाल बड़ी में योग के प्रति जागरूकता बढ़ी और लोगों को इसके महत्व को समझने का अवसर मिला।

Picture of Dau Lal Kalla

Dau Lal Kalla

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
23:26