Bikaner Live

गुरु गरवाजी महराज के मेले पर हुआ सामाजिक सम्मेलन संपन्न।
soni

श्री देशवाली कुम्हार पंचायती धर्मशाला में गुरु गरवाजी जी महाराज की 749 की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में सामाजिक सम्मेलन रामलाल भोभरीया जिला अध्यक्ष श्री कुम्हार महासभा बीकानेर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि श्री चंम्पालाल गेदर प्रदेशाध्यक्ष भाजपा ओ बी सी मोर्चा राजस्थान, विशिष्ट अतिथि सोहनलाल मंगलाव, मघाराम लखेसर,सम्मानित सदस्य पप्पुराम लखेसर, मूलचंद बौरावङ,धूङाराम गेदर, नेनु राम गेदर, जेठाराम गेदर, पुरखाराम गेदर रहे।सभी मंचासीन अतिथियों का संस्था की कार्यकारिणी पदाधिकारियों द्वारा साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।संस्था संरक्षक धुङाराम गेदर ने स्वागत भाषण,गरवाजी महराज की जीवनी,समाज की गतिविधियों के बारे जानकारी दी। मुख्य अतिथि चम्पालाल गेदर ने समाज की अंधविश्वास कुरुतियों, शैक्षणिक, आर्थिक, राजनितिक में आगे बढने का उदाहरण देकर जानकारी दी। समारोह के अध्यक्ष रामलाल ने समाज में युवाओं को मोबाइल जीवन में कम काम लेने की बात कही। भामाशाह मघाराम लखेसर ने गर्मी में ठंडे जल की व्यवस्था हेतु 151000 रूपये जल मन्दिर या प्याऊ व धर्मशाला में बिजली समस्या देखते हुए इनवेटर के लिए 25000 रूपये राशि भेंट कर संस्था का सहयोग किया।‌धर्मशाला प्रांगण में देवयज्ञ व पुरी रात जागरण में श्रोताओं ने भक्ति संगीत का आनन्द लिया। साधु संतों, यात्रियों, सामाजिक गणों की,गायो के भोजन व्यवस्था संस्था की तरफ से रही। मंच का संचालन दीपाराम गेदर ने किया। बस्ती राम मंगलाव, कन्हैयालाल गेदर, लिछमण राम साङीवाल, भंवरलाल गेदर, देवकिशन सोखल, सोहनलाल लखेसर ,हरीराम मंगलाव,आसुराम ओस्तवाल, किसनलाल लखेसर, अंन्नतलाल गेदर, मघाराम माहर, भोजराज दुराण,करणाराम लखेसर,लक्षमण गुरीया, ओमप्रकाश गेदर,रखुराम खुडिया,जगलाल कालोङ,व सुरतगढ़,खारा, धोलेरा, बीकानेर,गजनेर, सिंधु,सोवा,खारी,दियातरा,मंडाल, गोविन्द सर, माधोगढ़ व नोखा तहसील के सामाजिक गण उपस्थित थे।
देवकिशन सोखल सुरपुरा
मंत्री
श्री देशवाली कुम्हार पंचायती धर्मशाला श्री कोलायत जी।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
04:59