Bikaner Live

बजट घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन को दें सर्वोच्च प्राथमिकता-जिला कलेक्टर-साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित….
soni

बीकानेर, 7 अगस्त। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागीय योजनाओं, बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को सर्वोच्च प्राथमिकता दें , यदि उच्च स्तर पर विभागीय समन्वय की आवश्यकता है तो फोलोअप करें ताकि आमजन को इन घोषणाओं का लाभ समय पर मिल सके।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने मौसमी बीमारियों के मरीजों की जिले में बढ़ती संख्या पर चिंता जताई और कहा कि इसके बढ़ते खतरे के मददेनजर स्वास्थ्य विभाग यह सुनिश्चित करें कि एक भी मरीज अनट्रेस नहीं रहे, एंटी लारवा व जागरूकता गतिविधियों पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी के तहत घर-घर सर्वे की कार्यवाही की जाए।टीमें स्कूलों में विजिट कर विद्यार्थियों को इस सम्बंध में जानकारी दें। साथ ही सभी राजकीय कार्योंलयों में भी सप्ताह में एक दिन ये गतिविधियां आयोजित हो। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि जिले में अब तक डेंगू के 22 और मलेरिया के 13 मरीज रिपोर्ट हुए हैं।
जिला कलेक्टर ने कहा कि संस्थागत प्रसव के शत-प्रतिशत डाटा अपडेट किए जाएं। उन्होंने मिशन इन्द्रधनुष, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।
जिला कलेक्टर ने पेंशन योजनाओं के भौतिक सत्यापन की समीक्षा करते हुए कहा कि इस कार्य को प्राथमिकता पर रखते हुए पूरा करें, यदि निर्धारित समय तक लक्ष्य पूरा नहीं किया गया तो सम्बंधित अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्क कार्यवाही की जाएगी। बैठक में कृषि, उद्योग, श्रम, सहकारिता, खनिज, सांख्यिकी, आयोजना, सहित अन्य विभागों के कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की गई। जिला कलेक्टर ने कहा कि सम्बंधित विभाग फोटोग्राफ्स के साथ अनुपालना रिपोर्ट भिजवाएं, स्टार मार्क प्रकरणों के निस्तारण में प्राथमिकता दी जाए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) हरिसिंह मीणा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल डी पंवार, सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पंवार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Author picture

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
23:04