Bikaner Live

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय
में देश भक्ति का संकल्प व शपथ..
soni

बीकानेर, 15 अगस्त। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के संभागीय केन्द्र सार्दुल गंज में मंगलवार को स्वाधीनता दिवस देशभक्ति के संकल्प, देश की एकता,अखंडता, साम्प्रदायिक सद्भाव, संविधान के नियमों की पालना की शपथ के साथ मनाया गया।
केन्द्र की संभागीय प्रभारी बी.के.कमल ने ध्वजा रोहण किया तथा संस्थान में आने वालों को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि अपने में व्याप्त विकारों, बुराइयों, व्यसनों का त्याग कर वास्तविक रूप् में आजाद बनें। देश की एकता, अखंडता, प्रभुत्व के लिए समर्पित भाव से कार्य करें।

Author picture

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
06:11