Bikaner Live

जागरण में गूंजे बाबा रामदेवजी महाराज के भजन
soni


बीकानेर। कोटगेट युवा व्यापार मंडल की ओर  से बीकानेर शहर के ह्रदय स्थल कोटगेट पर दिनांक 11/9/20-23, सोमवार को सालाना तृतीय भव्य जागरण का आयोजन किया गया। भजन कलाकार श्याम मोदी द्वारा आरती और ज्योत के साथ जागरण की शुरुआत की गई। जागरण आयोजक राजीव मदान ने बताया कि श्याम मोदी एंड पार्टी ने गणेश वंदना सहित कई बाबा  के लोकप्रिय भजनों की प्रस्तुति दी।
श्री गंगानगर की भजन गायिका  सुनीता बागड़ी, मेड़ता सिटी के ललित लहरिया, बीकानेर के मास्टर भंवर अली, मास्टर नानू व्यास एवं शाहिल खान सहित अन्य भजन कलाकारों ने भजनों को पेश कर कोटगेट पर माहौल को भक्तिमय बना दिया। मुख्य मेहमान उत्तराखंड हरिद्वार के भाजपा विधायक मदन कौशिक,लोटस डेयरी के अरूण मोदी, कांग्रेस नेता अरविंद मीढ्ढा, भाजपा देहात जिला उपाध्यक्ष शिव प्रजापत, भाजपा नेता दिलीप पुरी, समाज सेवी एवं उधोगपति राजकुमार मोदी, सैय्यद अख्तर (भाई),टोनी वाधवानी, कुलदीप यादव,भाजपा नेता अनिल पाहूजा, राज मोदी, प्रदीप बादलानी, मनोज कुमार मोदी,विजय शंकर गहलोत, राहुल मारू, कैलाश मारू, हवलदार सहीराम विश्नोई,एवं बाबू लाल सोनी थे। इस अवसर पर सभी मेहमानों को जागरण आयोजक टीम द्वारा बाबा रामदेवजी महाराज की बनी तस्वीर भेंट की गई।

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
08:38