Bikaner Live

आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आयोजित हुई जाजम बैठकें, 12 हजार 946 महिलाओं को दिया शत-प्रतिशत मतदान का संदेश
soni


पूगल क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रथ किया रवाना
बीकानेर, 3 नवंबर। मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर रैलियों, गोष्ठियों, शपथ, रंगोली एवं बैनर्स के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान का संदेश देने का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले के 1 हजार 460 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 12 हजार 946 मतदाताओं को विभिन्न जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से जोड़ा गया। स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शुक्रवार को जाजम बैठकों का आयोजन किया गया। ‘चुननी जो सरकार है, मत देना अधिकार है’, ‘आन-बान और शान से, सरकार बने मतदान से’, ‘वोट अपना है अधिकार’, ‘मेरा वोट, मेरा अधिकार के जागरूकता संदेशों की गूंज ग्रामीण क्षेत्रों में सुनाई दी। ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर महिलाओं को जाजम बैठकों के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान के प्रति प्रेरित किया गया। वहीं पंचायत समिति पूगल क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को आदर्श आचार संहिता के बारे में बताया गया । इस दौरान जिला नियंत्रण कक्ष, सी-विजिल, वोटर हेल्पलाइन ऐप आदि महत्वपूर्ण जानकारियां भी क्षेत्र के मुख्य मार्गो पर लोगों के समूहो में दी गई। इस दौरान महिलाओं ने मतदाता जागरूकता संदेशों से जुड़ी तख्तियों के माध्यम से रैली निकाल कर आम लोगों को शत-प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक किया गया।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!