Bikaner Live

स्काउट गाइड प्रतिनिधियों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियानविभिन्न गतिविधियां आयोजित
soni


बीकानेर, 3 नवंबर। ‘एक दिन-एक विभाग जागरूकता अभियान’ के तहत शुक्रवार को राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड की ओर से मतदाता जागरूकता की विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। सीओ स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि गत विधानसभा चुनाव में बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के न्यूज मतदान वाले केंद्रों पर विशेष फोकस किया गया। राजकीय शहीद मेजर जेम्स थॉमस राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मतदान केंद्र क्षेत्र, तुलसी सर्किल, चौतीना कुआं और सोहन कोठी आदि क्षेत्रों में स्काउट केडेट्स ने डोर-टू-डोर संपर्क किया तथा मतदान की अपील के पंपलेट्स वितरित किए। इस दौरान सहायक राज्य संगठन आयुक्त मान महेन्द्र सिंह भाटी, सीओ गाइड ज्योति रानी महात्मा, राजकीय डूंगर महाविद्यालय, जैन पीजी कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, राजकीय कन्या महाविद्यालय मुरलीधर कॉलोनी के रोवर और रेंजर सक्रिय रहे। रामपुरा बस्ती, लालगढ़ के ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में जागरूकता रैली निकाली गई। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लेडी एलिगन में गाइडर अंजू शर्मा के नेतृत्व में रंगोली एवं पोस्टर बनाए गए। इस माध्यम से लोगों को शत प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक करने के संदेश उकेरे गए। वहीं छत्तरगढ़ के बाजार में जागरूकता रैली निकली गई। फूलों से रंगोली सजाकर स्काउट गाइड के प्रतिनिधियों ने मतदान का संदेश दिया। इस अवसर पर स्काउट मास्टर सुखराम चिनिया, स्काउट मास्टर खींयाराम एवं मदनलाल सक्रिय रहे। खाजूवाला बाजार में साइकिल रैली निकाली गई। इसमें तहसीलदार हरदीप सिंह, अधिशासी अधिकारी सपना सोनी, विकास अधिकारी संत कुमार मीणा, स्थानीय संघ सचिव देवीलाल वर्मा आदि मौजूद रहे। खाजूवाला के 22 केवाईडी क्षेत्र में स्काउट मास्टर बलदेव राज कड़ेला के नेतृत्व में साइकिल रैली और डोर टू डोर संपर्क करते हुए स्टीकर चिपकाए गए। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पूनरासर में गाईडर बबली मीणा के नेतृत्व में रंगोली एवं पोस्टर बनाए गए। आदर्श राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय नोखा में संस्था प्रधान मदनलाल के नेतृत्व में पोस्टर मेकिंग एवं जागरूकता रैली आयोजित की गई जिसमें बड़ी संख्या में स्काउट ने आम जनों को शत- प्रतिशत मतदान के प्रति प्रेरित किया।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!