जयपुर: मौसम विभाग ने अचानक दिया इन जिलों में अलर्ट, अब अगले 48 घंटे में होगी बारिश | Dec 20, 2023 10:35:39 am
जयपुर: उत्तरी हवाओं का दबाव बढ़ने के साथ सीकर में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया। उत्तरी हवाएं चलने के कारण चौबीस घंटे के दौरान ही न्यूनतम तापमान तीन डिग्री गिर कर जमाव बिन्दू के पास पहुंच गया। फतेहपुर में सीजन का सबसे कम तापमान 0.7 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार 22 दिसम्बर को बीकानेर व जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी। जिससे तापमान में गिरावट आएगी।
सीकर में मंगलवार सुबह कड़ाके की सर्दी हो गई: नमी ज्यादा होने के कारण लोग ठिठुर गए। वहीं सड़कों किनारे अलाव जलाकर सर्दी से निजात पाने की जुगत की गई। दोपहर में तल्ख धूप के बावजूद अधिकतम तापमान(Temperature) गिरा। शाम होते ही सर्दी बढ़नी शुरू हो गई। फतेहपुर में अधिकतम तापमान 23 डिग्री व न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री और सीकर में अधिकतम तापमान 22 डिग्री व न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री दर्ज किया गया।