Bikaner Live

स्पीच थेरेपी कैंप आयोजित-बच्चों के लैंग्वेज डिसऑर्डर को स्पीच थेरेपी से कर सकते दूर
soni

बीकानेर| पवनपुरी साउथ मे आर. एल. जी बालिका सशक्तिकरण संस्थान द्वारा ब्लू मून स्कूल मे शनिवार को स्पीच थेरेपी कैंप आयोजित किया गया|
संस्थान अध्यक्ष डॉ. अर्पिता गुप्ता ने बताया इस कैंप का मुख्य उद्देश्य उन बच्चों को लाभ पहुंचाना, जो अपनी बात समझा नहीं पाते, जिनकी भाषा साफ और स्पष्ट नहीं, बोलते समय हकलाते या तुतलाते| उनके लैंग्वेज डिसऑर्डर का स्पीच थेरेपी द्वारा इलाज करना है |
कैंप में स्पीच थैरेपिस्ट विनोद कौशिक ने 22 बच्चों का निरीक्षण किया |जीभ व फेफड़ों को मजबूत बनाने वाली एक्सरसाइज करवाई|उन्होंने बताया स्पीच थेरेपी द्वारा बच्चे साफ बोल पाते जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता और उनको सामाजिक भावनात्मक शैक्षणिक तौर पर लाभ मिलता है|
कैंप में बच्चों की कविता प्रतियोगिता रखी गई जिसमें सभी प्रतिभागियों आरफा, विनायक, ख्वाहिश, कृतिका, युक्ता, मोहम्मद हाफीज, शिहित, पुनीत, चेष्टा, स्नेहा, आशा, वर्षा,रोहित, नितिन आदि को संस्थान द्वारा पुरस्कृत किया गया| कार्यक्रम को सफल बनाने में नीति शर्मा, स्नेहा शर्मा का मुख्य योगदान रहा|

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

Related Post

error: Content is protected !!