बीकानेर, 12 फरवरी। एक अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 के दौरान सेवानिवृत्त हो रहे राज्य कर्मचारियों के बीमा राशि का अग्रिम भुगतान 1 अप्रैल 2024 को किया जाना है। इसके लिए
संबंधित कर्मचारी अपना बीमा क्लेम फॉर्म अविलम्ब इसी सप्ताह ऑनलाइन करें।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के अतिरिक्त निदेशक शिशिर चतुर्वेदी ने यह जानकारी दी।उन्होंने राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के बीकानेर संभाग कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान कहा कि सभी कर्मचारी अपने स्तर पर जो फॉर्म बकाया हैं, उनको शीघ्र ऑनलाइन करवाने हेतु गम्भीरता से प्रयास करते हुए मार्च माह में शत-प्रतिशत भुगतान हेतु तैयार करें।
अतिरिक्त निदेशक चतुर्वेदी ने कहा कि जीपीएफ़ क्लेम का भुगतान भी ज़िस दिन कर्मचारी सेवानिवृत्त हो उसके तुरंत बाद भुगतान हो जाये, इसके लिए जीपीएफ़ अनुभाग के कर्मचारी अविलम्ब फॉर्म ऑनलाइन करवाकर भुगतान की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को बीमा राशि एवं जीपीएफ राशि का भुगतान सेवानिवृत्त वाले दिन करना राज्य सरकार की 100 दिवसीय योजना में शामिल है। इस कार्य को शत-प्रतिशत पूरा करने में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाए।
बैठक में पर्यवेक्षक प्रमोद जोशी, सुरेश खत्री, भंवर लाल जल, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सोम व्यास, मीना जैन, सहायक प्रशासनिक अधिकारी गौरीशंकर छंगाणी, आत्मा राम भाटी, उमेश व्यास, अरुण व्यास, ओम जनागल, शशि श्रीमाली, सहायक प्रोग्रामर विनय कुमार राठौड़, राजश्री पुरोहित, स्वरूप व्यास, गुंजन चौहान, गोपीचंद प्रजापत, ओम प्रकाश मेघवाल, विजय धारू, पीयूष चौधरी, तेजकरण शर्मा, निशा पुनिया, महावीर सिरोही तथा जीपीएफ़ अनुभाग से कुलदीप खत्री, जया मेहरा, शारदा कड़ेला, सुमेर सिंह, रतनाराम, स्वरूप, पूनम पुनिया उपस्थित रहे।