Bikaner Live

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे के विभिन्न विकास कार्यों का किया वर्चुअल शिलान्यासश्रीडूंगरगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहे विधायक ताराचंद सारस्वत
soni


बीकानेर, 26 फरवरी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रेलवे अंडर ब्रिज सहित विभिन्न विकास कार्यों का वर्चुअल शिलान्यास किया। इस अवसर पर श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गा गांव में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में श्री डूंगरगढ़ विधायक श्री ताराचंद सारस्वत उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 554 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास कार्यों की सौगात दी। इसके साथ ही 1 हजार 500 फ्लाईओवर तथा अंडरपास का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।
इस अवसर पर श्रीडूंगरगढ़ विधायक श्री ताराचंद सारस्वत ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने लगातार देश मे विकास किया हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गा एवं सूडसर के लोगों को अंडरब्रिज की सौगात दी।
इस दौरान उत्कर्ष कार्य करने वाले छात्र व छात्राओं को प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए। कार्यक्रम में रजनीकांत, शिव स्वामी, बृजलाल तावनियाँ, सरपंच जसवीर सारण, लक्ष्मी नारायण सेवग, महावीर प्रजापत, महामंत्री सुरेन्द्र चूरा, पार्षद विनोद गिरि गोसाईं, भंवरलाल दुगड़, रेलवे के अधिकारी तथा श्रीडूंगरगढ़ प्रशासन के अधिकारियों सहित ग्रामीण आमजन की उपस्थिति रही।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!