Bikaner Live

जीवन के हर क्षेत्र में साइंस का अध्ययन जरूरी
soni

बीकानेर। अंत्योदय नगर स्थित रमेश इंग्लिश स्कूल बोर्ड स्टूडेंट्स के लिए मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान सिंथेसिस के निदेशक जेठमल सुथार और मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. गौरव बिस्सा ने विचार रखे। सुथार ने कहा कि विज्ञान विषय लेने के लिए स्टूडेंट्स को किसी और से नहीं बल्कि खुद से सवाल करना चाहिए। अगर उसे लगता है कि वो विज्ञान लेकर सफल हो सकता है तो अवश्य विज्ञान विषय लेना चाहिए। अगर आपको लगता है कि कला या वाणिज्य में बेहतर कर सकते हैं, वो विषय लिए जा सकते हैं। सुथार ने कहा कि विज्ञान विषय की उपयोगिता ये है कि आप जीवन में कुछ भी बनो, विज्ञान आपके लिए जरूरी है।
मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. गौरव बिस्सा ने कहा कि जीवन में सफलता पाना है तो संघर्ष में स्वयं बाधा नहीं लायें। मोबाइल और शौक आपको लक्ष्य प्राप्ति से इधर-उधर करते हैं। आप हर चेप्टर के साथ अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स को अपने स्कूल से सर्वाधिक सीखने को मिलता है। इस मौके पर स्कूल डायरेक्टर सेनुका हर्ष और प्रिंसिपल हेमा क्वात्रा ने भी विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन हिन्दी शिक्षिका सविता जोशी ने किया। स्कूल डायरेक्टर अमिताभ हर्ष, रेखा हर्ष, ईंजीनियर पीयूष ने स्वागत किया।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

error: Content is protected !!