Bikaner Live

*जेठा राम के जन्मदिवस के अवसर पर बच्चों के अंदर आनंद की कोई सीमा न थी: दयाराम*
soni

आज 05/03/2024 को दिव्यांग सेवा संस्थान के संचालक जेठा राम का जन्मदिवस मूक बधिर बालक बालिकाओं ने मनाया। मूक बधिर बच्चों ने सांकेतिक भाषा में बताया कि sir से हमारा इतना लगाव हो गया है कि वे उन्हें अपने माता-पिता की तरह ही समझते हैं।

रितेश बोथरा पुत्र श्री पवन बोथरा सुपौत्र श्री मोती लाल बोथरा भान्जा श्री मुदित गोलछा , बोथरा चौक, गंगाशहर निवासी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें🎂

दिव्यांग शैक्षणिक स्कूल के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार चौहान ने बताया कि हमारे मूक बधिर बालक बालिकाओं को जेठा राम sir का जन्मदिन एक ऐसा विशेष अवसर है जिसका पूरा वर्ष बेसब्री करने का इंतजार रहता है।
आपणी फाउंडेशन के अध्यक्ष एडवोकेट दयाराम कूकणा ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को सफलता प्राप्त करने के लिए सही दिशा की आवश्यकता होती है। ऐसे में माता-पिता के बाद एक अच्छा टीचर ही होता है, जो व्यक्ति को सही राह दिखाने में मदद करता है। जेठा राम मूक बधिर बच्चों को मोटीवेट कर लक्षय की ओर आगे बढ़ने का हौसला देना हो, ये हर कदम पर बच्चों को प्रोत्साहित करते है।

यूनस अली ने बताया कि इस तरह सामूहिक रूप से जन्मदिन मनाने का उद्देश्य बच्चों में एक-दूसरे के प्रति स्नेह संबंधों को प्रगाढ़ करना है। मिलजुल कर कार्य करने से बचपन से ही बच्चों में सहयोग की भावना का विकास होता है। इस तरह के कार्यक्रमों से आदर एवं सम्मान देना सीखते हैं।
अध्यापक रोहिताश कांटिया झाझू ने बताया की जीवन में शिक्षक का पद सर्वोच्च माना जाता है, क्योंकि ये हमें दुनियादारी की समझ देने के साथ ही अच्छे-बुरे का ज्ञान भी देते हैं। हर व्यक्ति की सफलता के पीछे शिक्षक का बड़ा योगदान होता है, इसलिए शिक्षक व छात्र के बीच का रिश्ता भी बेहद गहरा होता है।
संस्थान संचालक जेठा राम के जन्मदिन पर मूक बधिर बालक बालिकाओं ने कक्षा को रंग-बिरंगे गुब्बारों आदि से अत्यंत सुंदर ढंग से सजाया जिसे देखकर जेठा राम ने प्रसन्नता व्यक्त की। बच्चो ने उपहार दिए गए। बच्चों के अंदर आनंद की कोई सीमा न थी। बच्चों ने मिलकर केक खाया व गुब्बारों संग खेलकर पूरा आनंद उठाया।

कार्यक्रम में आपणी फाउंडेशन के उपाध्यक्ष दातार सिंह, अम्बा राम इनखिया, सुभाष यादव, दीनदयाल जनागल, एडवोकेट महेंद्र बारूपाल, सूरज शर्मा, सौरफ् अली, सुमन शर्मा, नेहा,अनिल, कुमकुम, लताशा, वृक्षिका, चंचल, अंजली आदि मौजूद रहे

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!