बीकानेर, 6 मार्च। महिला अधिकारिता विभाग द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत बुधवार को जिले के समस्त ग्राम पंचायतो पर सखी चौपालें आयोजित हुई।
महिला अधिकारिता उपनिदेशक डॉ. अनुराधा सक्सेना ने बताया कि सखी चौपाल का उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों और योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाना तथा रोजगार एवं शिक्षा के बारे में जागरूकता लाना है। इसके मद्देनजर प्रत्येक ग्राम पंचायत में साथिनों एवं पर्यवेक्षकों ने सखी चौपाल का आयोजन किया।
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को स्वावलंबी तथा आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढाओ की शपथ भी दिलाई गई। उन्होंने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के अन्तर्गत गुरुवार को बालिकाओं की स्वास्थ्य व हिमोग्लोबीन की जांच करवाई जाएगी।