Bikaner Live

आईसीडीएस की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित
soni


बीकानेर ,13 मार्च। समेकित बाल विकास सेवाओं की मासिक समीक्षा बैठक बुधवार को आयोजित की गई। बैठक में आईसीडीएस की सभी आठ परियोजनाओं  के अधिकारियों तथा महिला पर्यवेक्षकों ने भाग लिया। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों की आधारभूत सुविधाओं इत्यादि की समीक्षा की गई। उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग सुभाष बिश्नोई ने बताया कि बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल, शौचालय मरम्मत और नए आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन के निर्माण के संबंध में चर्चा की गई तथा सभी परियोजनाओं से प्राप्त प्रगति प्रतिवेदन की भी समीक्षा की गई । उन्होंने बताया कि आईसीडीएस सेवाओं से अधिक से अधिक पात्र लोगों को जोड़ने , प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पात्रों को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए गए।
बिश्नोई ने बताया कि केपीआई रिपोर्ट के नॉर्म्स में बीकानेर जिले को प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त है।
उन्होंने बताया कि  आईसीडीएस के स्टाफ को नियमित रूप से मतदान जागरूकता से जुड़े कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
18:55