Bikaner Live

*महारानी कॉलेज में आई स्टार्ट कार्यशाला आयोजित*
soni


बीकानेर 13 मार्च। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा बुधवार को महारानी सुदर्शना महाविद्यालय में आई स्टार्ट कार्यशाला का आयोजन किया गया।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक गगन भाटिया ने बताया कि कार्यशाला में स्टार्टअप शुरू करने के लिए प्रेरित किया गया। आई स्टार्ट मेंटर ज़ोया चौहान ने आई स्टार्ट पॉलिसी के बारे जानकारी दी तथा विद्यार्थियों को नया व्यवसाय प्रारम्भ करने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. नंदिता सिंघवी और नवाचार एवं कौशल विकास प्रभारी श्रीमती शशि वर्मा ने विद्यार्थियो को स्वरोजगार शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि इस माध्यम से समाज में नए रोजगार व आय के नए स्त्रोत उत्पन्न होंगे। इस दौरान विद्यार्थियो को बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय में संचालित आई स्टार्ट इंक्यूबेशन सेंटर के बारे में भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विद्यार्थी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
20:30