गंगाशहर पुलिस ने सट्टा खेलते एक युवक को किया गिरफ्तार
बीकानेर। गंगाशहर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आईपीएल सट्टा के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मोबाइल फोन जब्त कर उनकी जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यह लोग किसी लिंक के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खिलाते थे।
बता दे कि आईपीएल का 17वां संस्करण शुक्रवार से शुरु हो गया। साथ ही जिले में क्रिकेट सट्टे का कारोबार करने वाले भी सक्रिय हो गए हैं। आईपीएल के पहले ही दिन गंगाशहर पुलिस ने कार्रवाई कर एक बुक्की को पकड़ा। पुलिस ने पार्क के पास तुलसी विहार कॉलोनी निवासी सुशील कुमार पारख को सट्टा करते पकड़ा। उसके पास से 3100 रुपए नगदी भी बरामद किए गए हैं।
तमाम जगह चल रहा सट्टाविदित हो कि शहर में इन दिनों आईपीएल सट्टा के साथ ही सामान्य सट्टा भी तमाम जगहों पर चल रहा है। इसे लेकर भी शहर से तमाम प्रकार की शिकायतें सामने आती रहती है। लेकिन इस पर पुलिस का किसी प्रकार का ध्यान नहीं है। विदित हो कि शहर के कुछ स्थान और सटोरियों के बारे में तो खुलकर बाते होती रहती है। इसके बाद भी यहां पर कभी कार्रवाई नहीं की जाती है।