बीकानेर दिनांक 5 अप्रैल 2024
राष्ट्रसंत, डॉ. आचार्य प्रवर श्री दिव्यानंद सूरीश्वर महाराज साहब ( निराले बाबा ) के पावन सानिध्य गंगाशहर महावीर चौक पर स्थित सेठिया भवन के विशाल परिसर में भगवान श्री महावीर कथा का शुभारंभ भव्यातिभव्य रूप कलश यात्रा की शोभा यात्रा के माध्यम से हुआ।
सैकड़ो महिलाओं ने मसतक पर कलश धारण करके शोभा यात्रा की शान बढ़ाई।
निराले बाबा दिव्यानंद महाराज साहब नंगे पैर भक्तो के साथ शोभा यात्रा में शामिल होकर भक्तो को आशीर्वाद प्रदान कर रहे थे।
उसके बाद मंच का कार्यक्रम मंगलाचरण के उच्चारण द्वारा प्रारंभ हुआ ।
निराले बाबा ने विचार प्रस्तुत हुए कि बीकानेर सामाजिक ,सांस्कृतिक, आर्थिक, व्यापारिक, धार्मिक, राजनैतिक कार्यों में हमेशा आगे रही है। इस बार बीकानेर के इतिहास में भगवान श्री महावीर कथा का आयोजन प्रथम बार हो रहा है और कथा का टाइम भी सुबह 10 बजे 12 बजे तक और शाम को 8 बजे से 10 बजे तक रखा गया है।
इससे पूर्व पवन कुमार जसकरण बैद के निवास स्थान से भगवान महावीर कथा के महान ग्रंथ को सिर पर धारण करके शोभायात्रा कदम दर कदम चलने का पुण्य लाभ यजमान के रूप में इसी परिवार ने प्राप्त किया । शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई सेठिया भवन पहुंची । जहाँ पर महावीर दरबार का उद्घाटन अनीता देवी पवन कुमार , सरिता देवी जसकरण, अरिहंत बैद परिवार ने किया।
कथा प्रारंभ करने से पूर्व सभी श्रावक श्राविकओं ने मिलकर गुरुदेव जी को गुरू वंदना इचछामि और तिक्खुतो के पाठ से करी।
इसके पंच ज्ञान की पूजा मति ज्ञान पवन कुमार जसकरण बैद, श्रुत ज्ञान कुसुम देवी इन्द्र चंद बैद, अवधि ज्ञान अनीता देवी राजेन्द्र नाहटा, मनःपर्यवज्ञान संतोष देवी झँवर लाल बैद, केवलज्ञान पूनम देवी विनोद सिपाणी परिवार ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर शिखर चंद कोचर, राजेन्द्र कोचर, महावीर कोचर, ओम प्रकाश बुच्चा, विशाल नाहटा, नवरत्न संचेती, भँवर लाल सिंघी, जितेन्द्र सिपाणी, शिखर चंद सिपाणी, रजनीश कोचर,, प्रेम कुमार मिनी पानमल मिनी,जयचंद लाल दफ्तरी, देवेन्द्र बोथरा, पुष्प देवी बोथरा, तारा देवी बोथरा, किरण देवी बोथरा अनूप महात्मा, जयचंद लाल बोथरा आदि अनेकानेक भक्त गण मौजूद थे।
राजेन्द्र बोथरा ने सुन्दर भजन प्रस्तुत कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया।
श्री जैन श्वेतांबर निराला संघ के अध्यक्ष नवरत्न मल संचेती ने सभी का आभार व्यक्त किया।
अनीता देवी पवन कुमार, सरिता देवी जसकरण बैद परिवार का माता श्री मीना देवी चैरिटेबल ट्रस्ट एवं श्री जैन श्वेतांबर निराला संघ बीकानेर गंगाशहर की तरफ से अभिनंदन किया गया। आज सभी के लिए लंगर की व्यवस्था तोला राम बैद परिवार की ओर से रखी गई थी