Bikaner Live

*सतरंगी सप्ताह के छठे दिन सजाई रंगोलियां, महिला मार्च निकाल दिया मतदान का संदेश*
soni

*महिला मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए करें सतत और सामूहिक प्रयास: जिला निर्वाचन अधिकारी*
बीकानेर, 15 अप्रैल। सतरंगी सप्ताह के छठे दिन सोमवार को महिला एवं बाल विकास तथा महिला अधिकारिता विभाग ने शहर के विभिन्न स्थानों पर रंगोली व महिला मार्च के माध्यम से अधिक से अधिक मतदान का संदेश दिया। ऑरेंज रंग थीम और ‘वोट करूंगी, तभी तो बढूंगी’ स्लोगन के साथ महिलाओं ने लोकतंत्र के त्योहार में भागीदारी का आह्वान किया।
मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर में हुआ। जहां जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नम्रता वृष्णि ने महिलाओं को शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि जिले में महिला मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में सतत और सामूहिक प्रयास किए जाएं। इसमें महिला एवं बाल विकास तथा महिला अधिकारिता विभाग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा गत चुनवा में न्यून महिला मतदान वाले केंद्रों पर अगले चार दिन विशेष गतिविधियां चलाई जाएं और इन क्षेत्रों में मतदान से वंचित महिलाओं को प्रेरित किया जाए। उन्होंने यहां से महिला मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह मार्च विभिन्न मार्गों से होता हुआ बीकाणा चौपाटी के पास पहुंचा।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सुभाष बिश्नोई, महिला अधिकारिता की उपनिदेशक डॉ. अनुराधा सक्सेना, बाल विकास परियोजना अधिकारी शक्ति सिंह कच्छावा, संरक्षण अधिकारी सतीश परिहार, प्रचेता विजय लक्ष्मी जोशी, पर्यवेक्षक मंजू भांभू सहित विभिन्न अधिकारी और आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्मिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन स्वीप प्रकोष्ठ के गोपाल जोशी ने किया।
*इन स्थानों पर सजाई रंगोलियां*
जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता द्वारा जिला कलेक्टर परिसर, बीकाणा चौपाटी, पब्लिक पार्क परिसर स्थित सेल्फी पॉइंट तथा जय नारायण व्यास कॉलोनी सर्किल पर ‘मतदान अवश्य करें’ संदेश देती रंगोली सजाई गई। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नत्थूसर गेट, जस्सूसर गेट, गंगा शहर सर्किल और पवनपुरी क्षेत्र में रंगोली सजाई गई।
*जिले भर के आंगनबाड़ी केंद्रों में हुए कार्यक्रम*
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश अनुसार जिले भर के आंगनबाड़ी केंद्रों में रंगोली और महिला मार्च कार्यक्रम हुए। इनमें बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी रही। रंगोलियों में विभिन्न नारे और स्लोगन उकेरे गए। वहीं विभिन्न मोबाइल एप्स और निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी दी गई। विभिन्न स्थानों पर महिला मार्च के दौरान पीले चावल बांटकर 19 अप्रैल को अधिक से अधिक मतदान का आह्वान किया गया।
*मंगलवार को संपन्न होता सतरंगी सप्ताह*
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल ने बताया कि सतरंगी सप्ताह के अंतिम दिन मंगलवार को वोट ट्री और दीपदान का कार्यक्रम होगा। बीकाणा चौपाटी में सायं 6 बजे से होने वाले कार्यक्रम में नैतिक एवं सूचित मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। थीम का रंग लाल और स्लोगन ‘लालच पर होगी चोट, सोच समझकर करें वोट’ होगा।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!